631Km रेंज... 18 मिनट में चार्ज! लॉन्च हुई ये धांसू इलेक्ट्रिक कार, कीमत है इतनी

8 April 2024

BY: Aaj Tak Auto

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai ने भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai Ioniq 5 को बिल्कुल नए रंग-रूप में पेश किया है.

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को नए एक्सटीरियर और इंटीरियर कलर्स में लॉन्च किया है. इस नए बदलाव के साथ ये SUV 5 नए रंगों में उपलब्ध होगी. 

हुंडई ने इसे नया टाइटेनियम ग्रे कलर दिया है, वहीं केबिन को ऑब्सिडियन ब्लैक कलर से सजाया गया है. ग्राहकों को अब इंटीरियर में भी दो कलर थीम चुनने का मौका मिलेगा.

इसके अलावा नई Ioniq 5 में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है. पावरट्रेन, बैटरी पैक इत्यादि सबकुछ पहले जैसा ही है. इसकी शुरुआती कीमत 46.05 लाख रुपये है.

इलेक्ट्रिक ग्लोब मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बेस्ड नई Ioniq 5 में कंपनी ने 72.6 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. 

कंपनी का दावा है कि, ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 631 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. वहीं इसकी बैटरी फास्ट चार्जर से महज 18 मिनट में 0-80% तक चार्ज हो जाती है.

कार के केबिन में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले, एक पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक हेड-अप डिस्प्ले मिलता है.

सेफ्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं.

इच्छुक ग्राहक Hyundai Ioniq 5 को अधिकृत डीलरशिप या ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 10,00,00 रुपये देकर बुक कर सकते हैं.