11 June 2024
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. तकरीबन हर वाहन निर्माता कंपनी इस सेग्मेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगा है.
हाल ही में साउथ कोरियन कार कंपनी हुंडई ने भी भारतीय बाजार में अपनी लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार Hyundai Ioniq 5 को लॉन्च किया था. जिसकी शुरुआती कीमत 46.05 लाख रुपये है.
अब इस इलेक्ट्रिक कार में कुछ तकनीकी खामियां सामने आई हैं. जिसके चलते कंपनी ने इस कार के तकरीबन 1,744 यूनिट्स को वापस मंगवाया है.
इस कार को बड़े जोर-शोर के साथ पिछले साल जनवरी में ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च किया गया था. इसके लॉन्च के मौके पर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरूख खान भी मौजूद थें.
Credit: Hyundai/Insta
बताया जा रहा है कि, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के इंटिग्रेटेड चार्जिंग कंट्रोल यूनिट (ICCU) में कुछ प्रॉब्लम देखी गई है.
Credit: Hyundai/Insta
दरअसल, ICCU मेन बैटरी के पावर को 12 वोल्टेज में परिवर्तित करके इसे एयर कंडीशनिंग, इंफोटेनमेंट सिस्टम, लाइट और सीट वेंटिलेशन जैसे प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स को पावर सप्लाई करता है.
Credit: Hyundai/Insta
Hyundai Ioniq 5 के वो मॉडल जिनकी निर्माण 21 जुलाई 2022 से लेकर 30 अप्रैल 2024 के बीच हुआ है वो इस रिकॉल का हिस्सा हैं. यदि आपकी कार भी इस टाइम पीरियड में आती है तो आपको सचेत होना चाहिए.
इस रिकॉल से प्रभावित ग्राहकों से कंपनी खुद ही संपर्क करेगी. उनसे कार के अधिकृत डीलरशिप द्वारा कॉल, मैसेज या इमेल के जरिए संपर्क किया जा सकता है.
इसके अलावा ग्राहक कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने वाहन के VIN नंबर के जरिए इस बात की तस्दीक कर सकते हैं कि, उनकी कार इस रिकॉल का हिस्सा है या नहीं.
बता दें कि, Hyundai Ioniq 5 में कंपनी ने 72.6 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. जो सिंगल चार्ज में 631 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है.
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में व्हीकल-टू-लोड (V2L) फीचर भी दिया गया है. जिससे आप कार की बैटरी से दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, डिवाइसेज या अप्लाइंसेज को भी पावर दे सकते हैं.