सीट घुमाकर आमने-सामने कर सकेंगे बात! पेश हुई ये धांसू 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार

26 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

हुंडई ने लॉस एंजिल्स ऑटो शो में अपने फ्लैगिशप इलेक्ट्रिक मॉडल Hyundai Ioniq 9 को पेश किया है. थ्री-रो (तीन पंक्तियों) वाली इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कमाल के फीचर्स दिए गए हैं.

हुंडई की ये इलेक्ट्रिक कार सबसे पहले कोरिया में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी इसके बाद अगले साल के मध्य तक इसे अमेरिकी बाजार में उतारने की योजना है. 

Ioniq 9 निश्चित रूप से एक बड़ी एसयूवी है - 5,060 मिमी लंबी, 1,980 मिमी चौड़ी और 1,790 मिमी ऊंची इस कार में 3,130 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है.

इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर (E-GMP) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड Ioniq 9 के फ्रंट में पैरामेट्रिक पिक्सल स्टाइल LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, बोनट पर क्रीच लाइंस इसे मस्क्युलर लुक देते हैं.

इसमें कंपनी ने 110.3kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जो सिंगल चार्ज में 620 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है.

कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 350kW चार्जर से महज 24 मिनट में ही 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है. 

इसमें व्हीकल टू लोड (V2L) फीचर भी दिया गया है, जिससे आप दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी पावर दे सकते हैं.

इसमें एक ऑटो टेरेन मोड भी दिया गया है. जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से रोड कंडिशन के मुताबिक कार की सेटिंग में बदलाव करता है.

कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक कार ट्रेलर मोड में 2,500 किलोग्राम तक का भार खींचने में भी सक्षम है.

कंपनी इसे 6-सीटर और 7-सीटर सीटिंग कॉन्फिगरेशन में पेश कर रही है. दूसरी और तीसरी पंक्तियों में 1,899 मिमी तक का हेडरूम और 2,050 मिमी तक का लेगरूम मिलता है.

पहली दो पंक्तियों में मसाज फंक्शन सीट भी दिया गया है, जबकि दूसरी पंक्ति में घूमने वाली सीटें हैं, जो यात्रियों को तीसरी पंक्ति में बैठने वालों के बिल्कुल आमने-सामने बैठने में मदद करती है.

कार के भीतर स्पेस की बात करें तो बूट में 620 लीटर का सामान रखने की जगह है, जो थर्ड-रो (तीसरी पंक्ति) की सीट को फोल्ड करने पर 1,323 लीटर की हो जाती है.

इस कार में कंपनी ने पैनोरमिक सनरूफ के अलावा, 12 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और 12 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है - जिसे एक साथ 'पैनोरमिक कर्व्ड डिस्प्ले' कहा जाता है.

इसमें 10 एयरबैग, एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), सीट-बेल्ट प्रीटेंशनर, लो लिमिटर, 360 डिग्री कैमरा, EBD के साथ ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.