महज एक USB केबल की मदद से आज के दौर की हाइटेक कारों को चोरी करने के मामले सामने आ रहे हैं.
खबरों के मुताबिक, चोरों की नजर साउथ कोरियन ब्रांड Hyundai और Kia की कारों पर है.
चोर महज एक USB केबल की मदद से इन दोनों ब्रांड्स की गाड़ियों पर हाथ साफ कर ले रहे हैं.
कंपनी ने चोरी की इस हैक (Hack) पर लगाम लगाने के लिए एक इमरजेंसी सॉफ्टवेयर अपडेट रोल-आउट किया है.
एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें USB केबल की मदद से Kia और Hyundai की कारों के इग्निशन को बिना चाबी स्टार्ट करना बताया जा रहे हैं.
चोरों की नजर 2011 के बाद के किआ मॉडल और 2015 के बाद के हुंडई मॉडलों पर विशेष रूप से है. पूरी खबर विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.