E-Corner System
साउथ कोरियन कार पार्ट निर्माता कंपनी Hyundai Mobis ने एक बेहद ही शानदार तकनीकी विकसित की है.
इसमें कार के चारो पहिए 90 डिग्री तक घूम जाते है और चालक कार को बड़े ही आसानी से दो कारों के बीच में भी पार्क कर सकता है.
कंपनी ने इस तकनीक को ई-कॉर्नर सिस्टम नाम दिया है. कंपनी ने इस तरह के ड्राइविंग स्टाइल को क्रैब ड्राइविंग बताया है.
Mobis ने इस तकनीक को दिखाने के लिए अपने IONIQ 5 कार में ई-कॉर्नर सिस्टम को जोड़कर वीडियो भी शेयर किया.
ऐसा पहली बार है कि जब इस तरह की तकनीकी से लैस किसी डेमो कार को रोड पर टेस्ट किया गया है.
ऐसा माना जा रहा है कि ये तकनीकी डेली ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को पूरी तरह से बदल कर रख देगी.