साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने ग्लोबल मार्केट में अपनी नई एसयूवी Hyundai Mufasa के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया है.
आकर्षक लुक और दमदार स्पोर्टी स्टांस से लबरेज इस एसयूवी को कंपनी ने फिलहाल चीन के बाजार के लिए तैयार किया है.
बताया जा रहा है कि इसके प्रोडक्शन वर्जन को कंपनी आगामी अप्रैल महीने में शंघाई मोटर शो में पेश करेगी.
इस नई एसयूवी का नाम डिज्नी के मशहूर एनिमेटेड फिल्म 'द लॉयल किंग' कैरेक्टर 'मुफासा' से प्रेरित बताया जा रहा है.
ग्लोबल मार्केट में ये एसयूवी हुंडई क्रेटा (iX25 चीन में) और हुंडई टक्सन के बीच पोजिशन करती है.
कंपनी इस एसयूवी में 2.0 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल कर सकती है, जो कि 159Hp की पावर जेनरेट करता है.
लंबाई में ये इंडियन मार्केट में मौजूद हुंडई क्रेटा से बड़ी है. हुंडई क्रेटा 4.3 मीटर लंबी है. बाकी डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.