10 December 2024
BY: Aaj Tak Auto
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई अब एसयूवी सेग्मेंट में भी अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है. कंपनी ने अपने फ्लैगशिप मॉडल 'Palisade' से पर्दा उठाया है.
हुंडई ने ग्लोबल मार्केट में इस एसयूवी को पहली बार 2018 में पेश किया था. अब इसके सेकंड जेनरेशन मॉडल को पेश किया जा रहा है जो पहले से काफी बदल गया है.
सेकंड जेनरेशन हुंडई पैलिसेड में बॉक्सी और अपराइट डिज़ाइन की वजह से रेंज रोवर जैसी स्टाइलिंग देखने को मिलती है. जो कि आज कल ट्रेंड में है.
21 इंच के व्हील पर बेस्ड नई पैलिसेड पिछले मॉडल की तुलना में लंबे व्हीलबेस के साथ आती है. जिससे कार के भीतर बेहतर स्पेस मिलेगा.
फ्रंट में LED डीआरएल के साथ वर्टिकल-स्टेक्ड रेक्टेंगुलर एलईडी हेडलैम्प, एक बड़ी ग्रिल दिए गए हैं. इसके फ्लेयर्ड व्हील आर्च, सिल्वर-फिनिश्ड डी-पिलर इसे और खूबसूरत बनाते हैं.
इसमें टेल लाइट्स, रूफ-इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, मिनिमल टेलगेट डिज़ाइन और रियर बम्पर के निचले हिस्से पर एक फॉक्स स्किडप्लेट दिया गया है.
इस एसयूवी में कंपनी ने बिल्कुल नया केबिन और डैशबोर्ड लेआउट दिया है. इसमें बड़े साइज का इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्क्रीन मिलता है.
डैशबोर्ड के निचले हिस्से में एयर-कंडीशनिंग वेंट और फिजिकल स्विच मिलते हैं. सेंटर कंसोल डैशबोर्ड से अलग है, जो नीचे अतिरिक्त स्टोरेज स्पेस प्रदान करता है.
ख़ास बात ये है कि कंपनी इस एसयूवी को पहली कार 9-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ पेश कर रही है.
हुंडई ने अभी इसके इंजन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन माना जा रहा है कि इसे 2.5-लीटर फोर-सिलेंडर इंजन और टर्बोचार्ज्ड 3.5-लीटर V6 इंजन के साथ पेश किया जा सकता है.
कंपनी जल्द ही कोरियन मार्केट में इस एसयूवी को बिक्री के लिए पेश करेगी. फिलहाल इसे इंडियन मार्केट में पेश किए जाने के बारे में कोई सूचना नहीं है.