14 January 2025
BY: Aaj Tak Auto
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई इस बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (BMGE 2025) में बड़ा धमाका करने की तैयारी में है.
एक तरफ कंपनी अपनी नई क्रेटा इलेक्ट्रिक को लॉन्च करेगी. दूसरी ओर एमपीवी सेग्मेंट में अपनी नई कार Hyundai Staria को पेश किया जाएगा.
एमपीवी वैन सेग्मेंट में आने वाली ये एक लग्ज़री फैमिली कार है. जो लुक, डिजाइन, स्पेस और ख़ास तौर प्रैक्टिकैलिटी के मामले में Innova को टक्कर देगी.
हालांकि ग्लोबल मार्केट में ये कार पहले से ही मौजूद है. लेकिन हाल ही में इस एमपीवी को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर स्पॉट भी किया गया था.
Staria को सबसे पहले 2021 में फिलीपींस, मलेशिया, इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, रूस और सिंगापुर सहित कई देशों में पेश किया गया था.
इसकी लंबाई 5,253 मिमी, चौड़ाई 1,997 मिमी और ऊंचाई 1,990 मिमी है. इसमें 3,273 मिमी का व्हीलबेस मिलता है. ये कार 7,8,9 और 11-सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है.
समझने के लिए बता दें कि, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की लंबाई 4,755 मिमी और चौड़ाई 1,845 मिमी है. और इसमें 2850 मिमी का व्हीलबेस मिलता है.
दिलचस्प बात यह है कि Staria के प्रीमियम वेरिएंट में ऐसी सीटें हैं जो यात्री के शरीर के वजन के अनुसार अपने आप एडजस्ट हो जाती हैं.
इसमें डुअल-टोन ग्रे और ब्राउन और गैरी और लाइट ग्रे इंटीरियर थीम के साथ-साथ ब्लैक, ब्लैक और बेज और ब्लैक और ब्लू इंटीरियर कलर स्कीम दिया गया है.
ग्लोबल मार्केट में ये एमपीवी 2.2 लीटर VGT डीजल और 3.5 लीटर स्मार्टस्ट्रीम MPI पेट्रोल इंजन के साथ आती है. जो क्रमशः 175bhp और 268bhp की पावर जेनरेट करते हैं.
जहां डीजल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है. वहीं पेट्रोल मोटर केवल 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है.
Staria के फ्रंट में वर्टिकल पोजिशन रेक्टेंगुलर LED हेडलैंप दिए गए हैं जो LED डे-टाइम-रनिंग लाइट्स के साथ आते हैं. इसमें 18 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील दिया गया है.
पहियों, विंग मिरर और दरवाज़े के हैंडल पर टिंटेड ब्रास क्रोम का इस्तेमाल किया गया है. वहीं पिछले हिस्से में पैरामीट्रिक पिक्सल रियर लैंप देखने को मिलता है.
इस कार में 10.25 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन गियर सिलेक्टर, एम्बिएंट लाइटिंग, वन-टच “रिलैक्सेशन मोड” के साथ रिक्लाइनिंग सेकंड रो सीट्स दिए गए हैं.
इसके अलावा 6 एयरबैग्स, फ़ॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, सेफ़ एग्जिट असिस्ट और रियर ऑक्यूपेंट अलर्ट मिलता है.