हुंडई इंडिया को लेकर भी ख़बरें आती रही हैं कि कंपनी एक नए सब-फोर मीटर एसयूवी को यहां के बाजार में उतारने की सोच रहा है.
रिपोर्ट्स के अनुसार हुंडई की आने वाली इस मिनी एसयूवी का कोडनेम (Ai3) है और हाल ही में इसे एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है.
मुमकिन है कि हुंडई की ये एसयूवी कम कीमत में भी एडवांस फीचर्स और तकनीक से लैस होगी. संभव है कि हुंडई की ये मिनी एसयूवी कंपनी के मौजूदा मॉडल ग्रैंड आई10 और ऑरा के प्लेटफॉर्म पर तैयार हो.
ग्लोबल मार्केट में हुंडई कैस्पर (Hyundai Casper) के नाम से एक छोटी एसयूवी पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है, और ऐसा माना जा रहा है कि इसी एसयूवी को कंपनी यहां के बाजार में उतारेगी.
हुंडई की ये एसयूवी मुख्य रूप से टाटा पंच और सिट्रॉएन सी3 जैसे मॉडलों को टक्कर देगी. एसयूवी के फ्रंट में पैरामेट्रिक ग्रिल, इंटिग्रेटेड सर्कूलर हेडलैंप जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.
इसमें कंपनी 17 इंच का अलॉय व्हील दे सकती है जो कि इसे एक बेहतर एसयूवी के तौर पर स्थापित करने में मदद करेगी. बॉक्सी डिज़ाइन और फंकी लुक के साथ ये एसयूवी यंगस्टर्स को खूब पसंद आएगी.
संभव है कि इस एसयूवी में भी कंपनी बेहतर फीचर्स को शामिल करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इसमें फुल डिजिटली इंस्ट्रमेंट क्लस्टर के साथ 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम देगी.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी इसे 10 लाख रुपये से कम कीमत में पेश कर सकती है. बाकी डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें.