भारत NCAP में टेस्ट हुई Hyundai की पहली कार! मिली इतनी सेफ्टी रेटिंग

29 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) को पिछले साल अगस्त में शुरू किया गया था. अब तक इस प्रोग्राम के तहत मारुति, टाटा, महिंद्रा और सिट्रॉयन की कारों का क्रैश टेस्ट किया गया है.

अब इस लिस्ट में साउथ कोरियन कार कंपनी हुंडई का भी नाम जुड़ गया है. ब्रांड की पहली कार Hyundai Tucson को भारत NCAP द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया है.

इस टेस्टिंग में Tucson के सिग्नेचर पेट्रोल वेरिएंट को शामिल किया गया है. इसकी मैन्युफैक्चरिंग पूरी तरह से भारत में होती है और इसे डोमेस्टिक मार्केट के लिए तैयार किया गया है.

इस क्रैश टेस्ट में Tucson को एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन के मामले में 5-स्टार रेटिंग मिली है. 

बतौर स्टैंडर्ड इस कार में 6 एयरबैग, थ्री-प्वाइंटेड सीट बेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रॉलिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Tucson ने व्यस्को की सुरक्षा यानी एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) में कुल 32 प्वाइंट्स में से 30.84 प्वाइंट स्कोर किया है. 

वहीं बच्चों की सुरक्षा के लिए किए गए चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) टेस्ट में इस कार ने कुल 49 प्वाइंट में से 41 प्वाइंट स्कोर किया है.

क्रैश टेस्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि चालक और यात्री के सिर और गर्दन के क्षेत्र को दी गई सुरक्षा अच्छी थी. वहीं चालक की छाती और पैरों को दी गई सुरक्षा को पर्याप्त रेट किया गया है.

Tucson में हिल होल्ड कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ रियरव्यू कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. 

इस एसयूवी की कीमत 29.02 लाख रुपये से लेकर 35.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.