Hyundai VENUE का सस्ता इलेक्ट्रिक सनरूफ वेरिएंट लॉन्च, कीमत है इतनी

3 August 2024

BY: Aaj Tak Auto

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने इंडियन मार्केट में अपनी सबसे किफायती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई वेन्यू का नया S (O) प्लस वेरिएंट लॉन्च किया है.

इस नए वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इलेक्ट्र्रिक सनरूफ के साथ आने वाला ये Venue का सबसे किफायती वेरिएंट है.

कंपनी ने इस कार में किसी तरह का कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है. ये वेरिएंट 1.2 लीटर की क्षमता का कप्पा पेट्रोल इंजन के साथ आता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

नए वेरिएंट में S (O) ट्रिम के सभी फीचर्स मौजूद हैं, जिसमें LED DRLs और प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.

इसके अलावा कलर TFT मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले भी मिलता है.

सेफ्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट और रिवर्स कैमरा मिलता है.

हुंडई ने बीते कल डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ Grand i10 Nios CNG को भी लॉन्च किया है. जिसकी शुरुआती कीमत 7.76 लाख रुपये है.