7.94 लाख की इस SUV के दीवाने हुए लोग! धड़ाधड़ बिकीं 6 लाख कारें

11 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

कॉम्पैक्ट स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेग्मेंट इंडियन मार्केट में तेजी से बढ़ रहा है. कम कीमत और बेहतर माइलेज के चलते लोग इस सेग्मेंट की एसयूवी को ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

इसी सेग्मेंट में आने वाली एक छोटी एसयूवी ने सबको अपना दीवाना बना दिया है. जब से इसे बाजार में उतारा गया है तब से इसके 6 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है.

हम बात कर रहे हैं, Hyundai Venue की. जी हां, इस एसयूवी को मई 2019 में पहली बार लॉन्च किया गया था. पिछले साढ़े पांच साल में इसके 6 लाख यूनिट्स की बिक्री को गई है.

भारतीय बाजार में हुंडई की ये दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है. पहले नंबर पर क्रेटा है, जिसके अब तक 11 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचे जा चुके हैं.

हुंडई वेन्यू को जब लॉन्च किया गया था उस वक्त महज 6 महीनों में इसके 50,000 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इसके बाद 1 लाख का आंकड़ा छूने में इस एसयूवी को 15 महीने लगे.

लॉन्च के 25 महीनों के भीतर वेन्यू ने 2 लाख सेल्स माइलस्टोन को टच किया और 36 महीनों में 3 लाख का आंकड़ा पार किया.

पिछले साल नवंबर तक इसके 5 लाख यूनिट्स बेचे गए थें और इस बार नवंबर तक बिक्री का आंकड़ा 1 लाख और बढ़कर 6 लाख यूनिट्स तक पहुंच गया है.

बता दें कि, Venue कुल 26 अलग-अलग ट्रिम में पेट्रोल-डीजल इंजन के साथ आती है. इसमें 3 इंजन ऑप्शन चुनने का मौका मिलता है.

जिसमें 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में आते हैं.

इसके पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.94 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10.71 लाख रुपये है.

इस एसयूवी में रियर एसी वेंट्स, पार्किंग सेंसर, सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, ड्राइविंग मोड, क्रूज़ कंट्रोल, ADAS, पावर्ड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

अगले साल तक कंपनी इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है. जिसमें बड़ा अपडेट मिलने की उम्मीद है.