इस कार ने मचाया तहलका! जमकर बुक हो रही है ये
सेडान
By: Aaj Tak Auto
March 22, 2023
Hyundai नेअपनी मशहूर सेडान कार Verna के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है.
कंपनी का दावा है कि इस कार के लॉन्च से पहले ही इसके 8,000 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली गई थी.
इस कार की शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये तय की गई है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 17.38 लाख रुपये तक जाती है.
इस कार को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें 1.5 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड और 1.5 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है.
इसका नेचुरल एस्पीरेटेड इंजन 18 से 19 किलोमीटर प्रतिलीटर माइलेज देता है. वहीं इसका टर्बो इंजन 20.6 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है.
कंपनी ने इस सेडान कार को फ्यूचरिस्टिक लुक और डिजाइन देने को कोशिश की है.
Hyundai Verna में फ्री-स्टैंडिंग डुअल-स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें 10.25-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.
कंपनी का दावा है कि, इसमें ड्राइवर सेंट्रिक केबिन दिया गया है और ये पहले से ज्यादा लेग रूम, हेड रूम और स्पेस प्रदान करती है.
इस कार में आपको 528 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जो कि सेग्मेंट में सबसे बेहतर है.
नई Hyundai Verna में कंपनी ने डायमंड कट अलॉय व्हील और शार्क फिन एंटिना दिया है. इस कार में 2,670 एमएम का व्हीलबेस मिलता है.
नई Hyundai Verna में कंपनी ने बतौर स्टैंडर्ड 30 सेफ़्टी फीचर्स और ओवरऑल 65 सेफ़्टी फीचर्स को शामिल किया है.
इस कार में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 6 एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इस सेडान कार में कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ के साथ ही स्विचेबल टाइम क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर दिया है.
ये भी देखें
बड़ी तैयारी में TATA! ला रहा है सस्ती SAFARI, कीमत होगी इतनी
ताबड़तोड़ नए लॉन्च... और ROYAL ENFIELD ने बेच डाली 90 हजार बाइक्स
4000 वर्ग फुट एरिया... 35 लाख किराया! यहां खुल रहा है TESLA का पहला शोरूम
मजेदार होगा मार्च! इस महीने लॉन्च होंगी ये 5 धांसू कारें