17 March 2024
BY: Aaj Tak Auto
सेडान कारों की डिमांड पिछले कुछ सालों में तेजी से घटी है, स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स के बाजार में आने के बाद अब ज्यादातर लोग SUV को तरजीह दे रहे हैं.
बीते फरवरी महीने में भी सेडान कारों की बिक्री के आंकड़े भी बहुत ख़ास नहीं रहे. लेकिन इन सबके बीच एक सेडान कार ने 3474.4% ग्रोथ दर्ज कर सबको हैरानी में डाल दिया.
तो आइये देखते हैं फरवरी महीने में बेची जाने वाली टॉप 5 बेस्ट सेलिंग सेडान कारों की लिस्ट-
मारुति डिजायर देश की बेस्ट सेलिंग सेडान बनी है. फरवरी में इसके कुल 15,837 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के फरवरी में बेचे गए 16,798 यूनिट्स के मुकाबले 5.7% कम है.
हुंडई ऑरा दूसरी बेस्ट सेलिंग कार रही है. कंपनी ने इसके कुल 5,053 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल फरवरी महीने में बेचे गए 5,524 यूनिट्स के मुकाबले 8.5% कम रही है.
होंडा अमेज की बिक्री में 32.7% की गिरावट देखी गई है. पिछले साल फरवरी में बेचे गए 4,123 यूनिट्स के मुकाबले इस साल फरवरी में इसके केवल 2,774 यूनिट्स ही बेचे गए.
टाटा टिगोर की बिक्री भी 44.1% तक गिर गई, कंपनी ने इसके बमुश्किल 1,712 यूनिट्स बेचे हैं. जो कि पिछले साल फरवरी महीने में 3,064 यूनिट्स थे. ये कार चौथे नंबर पर रही है.
Hyundai Verna ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे 3474.4% ग्रोथ दर्ज की है. बीते फरवरी महीने में इसके कुल 1,680 यूनिट्स बेचे गए हैं जो कि पिछले साल फरवरी में महज 47 यूनिट्स थे.