'RTO इंस्पेक्टर का चेहरा देखना चाहूंगा!' कार जैसा सोफा देख बोले Anand Mahindra

31 December 2023

BY: Aaj Tak Auto

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं, आए दिन वो अपने आधिकारिक 'X' (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर रोचक पोस्ट करते रहते हैं. 

इस बार आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक अनोखे सोफे का वीडियो पोस्ट किया है, जो किसी कार की तरह सड़क पर दौड़ता नज़र आ रहा है.

दरअसल, इस सोफे को इंजीनियर्स के एक ग्रुप ने तैयार किया है, और इस सोफे में पहिए और इंजन का इस्तेमाल किया गया है.

इस वीडियो पोस्ट में आनंद महिंद्रा ने लिख कि, "ये बस एक फन प्रोजेक्ट है? लेकिन इसमें लगे जुनून और इंजीनियरिंग प्रयास को देखिए."

वो आगे लिखते हैं कि, "अगर किसी देश को ऑटोमोबाइल में दिग्गज बनना है, तो उसे ऐसे कई 'गेराज' आविष्कारकों की जरूरत है..."

"हैप्पी ड्राइविंग किड्स, और जब आप इसे रजिस्टर करने के लिए ड्राइव करेंगे, तो मैं भारत में RTO इंस्पेक्टर के चेहरे पर भाव देखना चाहता हूं!"

जैसा कि वीडियो में पता चला है, मोटराइज्ड सोफे के कॉन्सेप्ट को मेकदेव नाम के एक व्यक्ति ने बनाया है, जिसने डिजाइन तैयार करने के लिए 3डी मॉडलिंग का इस्तेमाल किया है.

उन्होंने IKEA से एक सामान्य सोफा खरीदा और अपने इंजीनियरिंग से इसमें कुछ मॉडिफिकेशन किए. इसे ब्रिग्स एंड स्ट्रैटन 9 Hp इंजन का इस्तेमाल किया है जो एक एक्सल में लगाया गया है.

इस मोटराइज्ड सोफे में मॉडल में उपयोग की गई अन्य कंपोनेंट्स ज्यादारत स्व-निर्मित ही हैं, इसमें सेफे के बीच में एक हैंडल लीवर दिया गया है जो एक्सलेटर और ब्रेक की तरह काम करता है.