फटाफट बढ़ेगा बाइक का माइलेज, बस कर लें ये काम! होगी मोटी बचत

12 March 2024

BY: Aaj Tak Auto

यदि आप भी अपने मोटरसाइकिल के माइलेज से परेशान हैं तो आप कुछ बेहद ही आसान उपायों पर अमल कर माइलेज में शानदार इजाफा कर सकते हैं. 

बाइक की माइलेज बढ़ने से तेल की खपत भी कम होगी, साथ ही हर महीने आप मोटी बचत भी कर सकते हैं, आगे की स्लाइड में देखें टिप्स- 

जब भी आप अपनी बाइक से सफर करें तो सबसे पहले स्पीड का ध्यान रखें. बाइक को एक समान स्पीड में चलाने की कोशिश करें. लगातार गियर चेंज करने से तेल की खपत ज्यादा होती हैं.

स्पीड 

आप टू-व्हीलर पर जितना वजन देंगे, इंजन पर उतना दबाव बढ़ेगा. इंजन पर दबाव बढ़ने से पेट्रोल ज्यादा खर्च होगा. इसलिए हमेशा टू-व्हीलर पर अधिकतम दो लोग ही सफर करें.  

ओवर लोड

कई बार टायर्स में कम हवा होने की वजह से बाइक की माइलेज कम हो जाती है. खासकर गर्मियों में ऐसी समस्या ज्यादा आती है. इसलिए हफ्ते में एक बार टायर की हवा जरूर चेक करें. 

टायर प्रेशर

सभी टू-व्हीलर्स में इकोनॉमी मोड की सुविधा मिलती है. हमेशा स्पीडोमीटर में इकोनॉमी मोड मार्क को ध्यान में रखकर बाइक चलाएं. सामानयत: ये स्पीडोमीटर में ग्रीन कलर पेंट से इंडिकेट की जाती है. 

इकोनॉमी

एयर फिल्टर गंदा होने पर इंजन को पर्याप्त हवा नहीं मिलती है. जिससे बाइक की परफॉर्मेंस के साथ-साथ माइलेज पर असर पड़ता है. इसलिए नियमित रूप से एयर फिल्टर साफ करवाएं.

एयर फिल्टर 

बाइक के RPM को हमेशा मिनिमम रखें. वहीं सही स्पीड और समय पर गियर शिफ्ट करने से बाइक की माइलेज बढ़ेगी. अगर बाइक की रेस ज्यादा है तो ईंधन की खपत ज्यादा होगी. 

आरपीएम

बाइक की चेन की भी नियमित रूप से जांच करवाएं, इसके लूज होने पर बाइक के परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों पर असर पड़ता है. 

चेन

बाइक के क्लच को कम से कम प्रयोग करें, बिना वजह हार्ड क्लच प्रेसिंग से भी बाइक के माइलेज पर असर पड़ता है. इसलिए इससे बचें.

क्लच

सिटी ट्रैफिक में तेज गति से न चलें, बार-बार ब्रेक अप्लाई करने, गियर चेंज करने और फिर एक्जेलरेशन बाइक के माइलेज पर बुरा असर डालता है.

ड्राइविंग स्टाइल

बाइक के मैनुअल या कंपनी द्वारा बताए गए समय के अंतराल पर बाइक की रेगुलर सर्विसिंग कराएं और अच्छी क्वॉलिटी का इंजन ऑयल इस्तेमाल करें.

सर्विसिंग