मोदी सरकार का एक फैसला... Tesla की भारत में एंट्री का खुल सकता है रास्ता

14 November 2023

By; Aaj Tak Auto

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड और संख्या लगातार बढ़ रही है. आए दिन कंपनियां इस सेग्मेंट में नए मॉडलों को पेश करने में लगी हैं. लेकिन इन सबके बीच अमेरिकी कार कंपनी Tesla का इंतजार लोगों को लंबे समय से है. 

एलन मस्क की कंपनी Tesla के भारत में एंट्री के रास्ते पहले से और भी आसन होते नज़र आ रहे हैं. फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहनों के आयात कर (Import Duty) में सरकार छूट दे सकती है.

रिपोर्ट के अनुसार Tesla ने भारत सरकार से शुरुआत में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) के इम्पोर्ट ड्यूटी टैरिफ में रियायत के लिए कहा है. इससे पहले भी कंपनी के सीईओ एलन मस्क आयात कर में छूट की मांग कर चुके है. 

बता दें कि, इस समय 40,000 डॉलर से कम कीमत की कारों के लिए भारत में 70 प्रतिशत सीमा शुल्क और 40,000 डॉलर या उससे अधिक की कीमत की कारों के लिए 100 प्रतिशत इम्पोर्ट ड्यूटी तय है. 

इस टैक्स में कार की कीमत, बीमा और ढुलाई यानी कि कॉस्ट, इंश्योरेंस और फ्रेट (CIF) तीनों शामिल है. टेस्ला ने कथित तौर पर प्लांट स्थापित करने के लिए एक शर्त के रूप में टैरिफ में कटौती की मांग की है.

यदि मंजूरी मिल जाती है, तो कम किया गया टैरिफ केवल टेस्ला के लिए नहीं बल्कि सभी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं के लिए फायदेमंद साबित होगा. अधिकारियों का सुझाव है कि प्रस्तावित कम दर 15 प्रतिशत है.

फिलहाल, प्रस्तावित नीति को भारत सरकार के द्वारा आधिकारिक तौर पर सहमति या अंतिम रूप नहीं दिया गया है. लेकिन टेस्ला लगातार इस प्रयास में है कि, आयात कर में छूट मिल सके. 

कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि, टेस्ला अपनी जर्मन गीगाफैक्ट्री से सीधे आयात के साथ भारत में अपनी उपस्थिति शुरू करने की योजना बना रही है.

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला के टॉप मैनेजमेंट को भारतीय मंत्रालयों द्वारा स्पष्ट रूप से सलाह दी गई है कि नई दिल्ली और बीजिंग के बीच तनाव के कारण चीन से कारों का आयात न करें.

टेस्ला के भारत में एंट्री को लेकर कोशिशें तेज होती नजर आ रही है. टेस्ला के अधिकारियों ने कथित तौर पर पिछले वर्ष में कम से कम तीन बार भारत सरकार के अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं. 

जून में अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा के दौरान, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की थी. इस दौरान पीएम मोदी और मस्क के बीच Tesla द्वारा भारत में प्लांट लगाने को लेकर भी चर्चा हुई थी.