जानें रेगुलर मॉडल से कितनी अलग

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय सेना के लिए ख़ास Scorpio!

भारतीय सेना ने देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा को स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी के 1,850 यूनिट्स का टॉप-अप ऑर्डर दिया है. यह स्कॉर्पियो क्लासिक का दूसरा लॉट है जिसे सेना ने ऑर्डर किया है.

इस साल जनवरी में, महिंद्रा को भारतीय सेना को 1,470 यूनिट वितरित करने का ऑर्डर मिला था, अब ये दूसरा ऑर्डर दिया गया है. कंपनी ने भारतीय सेना के लिए तैयार की गई इस नई Scorpio की तस्वीरों को भी शेयर किया है, जो कि डिलीवरी के लिए तैयार हैं. 

कंपनी ने इस एसयूवी को ख़ास तौर पर इंडियन आर्मी के लिए तैयार किया है और इसमें कई बड़े बदलाव किए हैं. जो कि इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाते हैं.

आर्मी-स्पेक स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी का एक बैच डिलीवरी के लिए बिल्कुल तैयार है. एसयूवी को हरे रंग से पेंट किया गया है और इसमें 5-स्पोक सिल्वर अलॉय व्हील, फॉग लैंप, साइड स्टेप और रूफ रेल्स लगे हैं. 

महिंद्रा स्कॉर्पियो में वाहन को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए विंडशील्ड के दोनों ओर, वर्टिकल टेल-लाइट के ठीक ऊपर एक काले प्लास्टिक पैनल की भी सुविधा दी गई है. ये फोर व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम से लैस है. 

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि, भारतीय सेना मारुति सुजुकी जिप्सी के जगह पर नई स्कॉर्पियो को रिप्लेस करेगी. जो लगभग दो दशकों से सेवा में है.

इससे पहले भारतीय सेना ने जिप्सी के अलावा, टाटा ज़ेनॉन पिक-अप और ख़ास तौर पर तैयार की गई टाटा सफारी स्टॉर्म (जीएस800) का एक बेड़ा भी खरीदा है.

भारतीय सेना अपने बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को भी शामिल करने की तैयारी में है, इंडियन एयर फोर्स ने हाल ही में Tata Nexon EV के 12 यूनिट्स को शामिल किया है.