बिना ड्राइवर के चलती है ये BOLERO! वीडियो देख आनंद महिंद्रा बोले.. 'पूरे भारत में'

4 April 2024

BY: Aaj Tak Auto

दुनिया भर में तमाम कंपनियां ऑटोनॉमस ड्राइविंग व्हीकल्स की टेस्टिंग कर रही हैं. इसी बीच भोपाल की सड़कों पर भी एक ऑटोनॉमस एसयूवी की टेस्टिंग चल रही है.

Credit: FreePik

दरअसल, एक देशी स्टार्ट-अप ने महिंद्रा बोलेरो में ऑटोनॉमस तकनीक का इस्तेमाल करते हुए सेल्फ-ड्राइविंग SUV बना दिया है.

Credit: Swaayattrobots

सड़क पर बिना ड्राइवर के दौड़ती इस Self-Driving Bolero का वीडियो देख महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी इस स्टार्ट-अप के मुरीद हो गएं. 

Credit: Swaayattrobots

आनंद महिंद्रा ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर इस सेल्फ-ड्राइविंग बोलेरो के वीडियो को शेयर करते हुए स्टार्ट-अप की तारीफ की है.

आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट में कहा कि, " ये पूरे भारत में तकनीकी इनोवशन के बढ़ने के प्रमाण है. एक इंजीनियर जो अपने गणित का इस्तेमाल लेवल-5 की ऑटोनॉमी को टार्गेट करने के लिए कर रहा है."

Credit: FreePik

आनंद महिंद्रा ने अपने इस पोस्ट में स्टार्ट-अप के फाउंडर और CEO संजीव शर्मा को टैग कर हुए उनके हुनर को शाबशी दी.

Credit: Swaayattrobots

जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिंद्रा बोलेरो की बॉडी पर बहुत सारे सेंसर्स, रडार और कैमरा इत्यादि लगे हुए हैं और वो सड़क पर आसानी से दौड़ रही है. 

Credit: Swaayattrobots

बता दें कि, स्वायत्त रोबोट के फाउंडर संजीव शर्मा एक IIT ग्रैजुएट हैं और लंबे समय से ऑटोनॉमस तकनीक पर काम कर रहे हैं. ये स्टार्ट-अप अलग-अलग वाहनों के साथ ऑटोनॉमस ड्राइविंग की टेस्टिंग कर रहा है. 

Credit: Swaayattrobots