7 मिनट में दिल्ली से गुरुग्राम! शुरू हो रही है AirTaxi सर्विस, इतना होगा किराया

22 April 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश में बहुत जल्द ही एयरटैक्सी (AirTaxi) सर्विस शुरू होने जा रही है. प्राइवेट कैरियर इंडिगो (Indigo) की पैरेंट कंपनी भारत में पहली एयरटैक्सी सर्विस शुरू करने की योजना बना रही है.

इंटरग्लोब इंटरप्राइजेज की योजना है कि, आगामी 2026 तक देश की राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस से लेकर गुरुग्राम के बीच पहली एयरटैक्सी सेवा शुरु की जाएगी. 

देश में पहली एयरटैक्सी सर्विस को लेकर कंपनी ने रूट-मैप, समय और किराए संबंधी तमाम जानकारियां कंपनी द्वारा साझा की गई हैं. इसके लिए कंपनी ने Archer Aviation से हाथ मिलाया है.

ये ज्वाइंट वेंचर इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ़ और लैंडिंग (eVTOL) एयरक्रॉफ्ट के जरिए इस सर्विस को शुरू करेगा. बताया जा रहा है कि, आर्चर एविएशन 200 एयरक्रॉफ्ट की सप्लाई करेगी. 

इन सभी एयरक्रॉफ्ट में 12 रोटर्स लगे होंगे और इसमें पायलट के साथ 4 यात्रियों के बैठने की सुविधा दी जाएगी. एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस ये एयरक्रॉफ्ट किसी हेलिकॉप्टर की ही तरह काम करेंगे.

ख़ास बात ये है कि, इन्हें ऑपरेट करने के लिए किसी बड़े रनवे की जरूरत नहीं है. ये अपनी जगह से ही सीधे टेक-ऑफ और लैंडिंग कर सकते हैं. 

कंपनी का कहना है कि, कार से कनॉट प्लेस से गुरुग्राम के बीच 27 किमी की दूरी तय करने में 90 मिनट का समय लगता है. इस AirTaxi सर्विस के जरिए ये यात्रा 7 मिनट में तय की जाएगी. 

आर्चर एविएशन के CEO एडम गोल्डस्टीन का कहना है कि, कार से ये 27 किमी की दूरी तय करने में आमतौर पर 1,500 रुपये का खर्च आता है. वहीं एयरटैक्सी से इसका खर्च तकरीबन 2,000 से 3,000 रुपये के बीच होगा.