जो Maruti की किसी कार में नहीं मिलते
BY: Aaj Tak Auto
मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी नई 8-सीटर कार Maruti Invicto को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. सुजुकी और टोयोटा के एग्रीमेंट के तौर पर तैयार ये कार मौजूदा टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड है.
हालांकि कंपनी ने इस कार के लुक और फीचर्स में कुछ बदलाव जरूर किए हैं, इस MPV की शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपये तय की गई है जो कि टॉप मॉडल के लिए 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
Maruti Invicto में कुछ ऐसे ख़ास फीचर्स दिए गए हैं जो कि मारुति सुजुकी की किसी भी कार में अब तक देखने को मिले थें. तो आइये जानते हैं उन फीचर्स के बारे में-
हालांकि डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल कंपनी ने पहली बार अपनी लग्ज़री सेडान Kizashi में दिया था, लेकिन वो केवल फ्रंट-रो पैसेंजर के लिए था. Invicto में पीछे बैठने वाले यात्रियों के लिए डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल फीचर दिया गया है.
मारुति सुजुकी की ये पहली कार है जिसमें 10.1 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. इसे फ्रीस्टैंडिंग लेआउट दिया गया है, जो कि एंड्रॉअड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है.
ये मारुति की पहली कार है जिसमें 2.0 लीटर की क्षमता का हाइब्रिड इंजन दिया गया है. ये इंजन 172 Bhp की पावर और 188 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. हाइब्रिड होने के नाते इसमें इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है.
Invicto मारुति सुजुकी की तरफ से पेश की जाने वाली पहली कार है, जिसमें कंपनी फिटमेंट के तौर पर फ्रंट पार्किंग सेंसर दिया जा रहा है. हालांकि, एक्सेसरीज के तौर पर आप इस फीचर को किसी भी मारुति कार में प्राप्त कर सकते हैं.
मारुति सुजुकी ने इस कार में पहली बार पावर्ड टेलगेट दिया है, आपको इसके टेलगेट, जिसे आप भाषा में डिग्गी कहते हैं उसे खोलने के लिए बस एक बटन प्रेस करना होगा.