10 May 2024
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड के साथ ही बाजार में लगातार नए ऑप्शन भी उपलब्ध हो रहे हैं. अब iVOOMi ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर JeetX ZE को लॉन्च किया है.
आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल तीन वेरिएंट्स में 2.1 kWh से लेकर 3 kWh के बैटरी पैक के साथ आता है.
JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी ने इसमें लंबा व्हीलबेस और सीट दिया है, जो कि बेहतर स्पेस प्रदान करता है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुल 8 रंगों में पेश किया गया है और इसकी बुकिंग आज यानी 10 मई से शुरू कर दी गई है.
कंपनी का कहना है कि, ये स्कूटर 7 लेयर सेफ्टी और इंटिग्रेटेड ऐप ट्रैकिंग फीचर के साथ आता है. इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
ग्राहक इस स्कूटर के लिए 2.1kWh, 2.5kWh और 3kWh के बैटरी पैक का चुनाव कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 170 किमी की रेंज देता है.
पिछले मॉडल के तुलना में JeetX ZE तकरीबन 20 प्रतिशत हल्की है. इसमें कंपनी एक रिमूवेबल बैटरी दे रही है, जिसका वजन 12 किग्रा है. इसे आप आसानी से स्कूटर से निकाल सकते हैं.
इस बैटरी को यूजर सामान्य घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर आसानी से चार्ज कर सकते हैं.