17 July 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी iVOOMi ने घरेलू बाजार में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर JEETX ZE को बड़े बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया है.
आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
JEETX ZE में कंपनी ने 3kWh की क्षमता का बड़ा बैटरी पैक दिया है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 170 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है.
टेंसिल मेड अंडरबोन फ्रेम पर बेस्ड इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 63 किमी/घंटा है. इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिलती है.
इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल-मैसेज नॉटिफिकेशन, ट्रिप डाटा और स्टेट ऑफ चार्ज (SOC) जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
स्कूटर के डिस्पले पर बैटरी चार्जिंग परसेंटेज प्रदर्शित होता है जो न्यूमेरिक और बार दोनों फॉरमेट में बैटरी की मात्रा को दर्शाता है.
इसमें अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं. जिसमें इको मोड, राइडर मोड और स्पीड मोड शामिल हैं.
कंपनी का कहना है कि, इको मोड में ये स्कूटर 170 किमी, राइडर मोड में 140 किमी और स्पीड मोड में 130 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देता है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कंपनी 5 साल की वारंट दे रही है. इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 399 रुपये में बुक किया जा सकता है.
बता दें कि, JEETX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना और राजस्थान के अधिकृत डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.