19 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
अपनी ड्रीम कार, बाइक या स्कूटर खरीदने के लिए लोग कई तरह के जतन करते हैं. पैसे इकट्ठा करने के सबके अपने तरीके भी होते हैं.
लेकिन जयपुर स्थित Ather Energy के शोरूम में उस वक्त खलबली मच गई, जब एक सिक्कों से भरे थैले के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पहुंचा.
एथर एनर्जी के सीईओ और को-फाउंडर तरूण मेहता ने इस अजीबो-गरीब मामले की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की.
अपने पोस्ट में तरूण ने लिखा कि, "जयपुर में एक व्यक्ति ने 10 रुपये के सिक्कों के साथ Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा है."
इस पोस्ट में देखा जा सकता है, स्कूटर मालिक को चाबी सौंपी जा रही है और सामने टेबल पर सिक्कों से भरे थैले रखे गए हैं.
दिलचस्प ये है कि उक्त व्यक्ति ने केवल 10 रुपये के सिक्कों को जमा कर अपनी पसंदीदा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदी है.
हालाँकि ये पता नहीं चल सका है कि, व्यक्ति ने 450 सीरीज का कौन सा मॉडल खरीदा है. एथर एनर्जी इस मॉडल को तीन वेरिएंट में पेश करता है.
इस सीरीज के तहत 450S, 450X और 450 एपेक्स आती हैं. बेस मॉड 450एस के लिए कीमत 1.10 लाख रुपये से शुरू होती हैं और फ्लैगशिप मॉडल 450 एपेक्स के लिए 1.89 लाख रुपये तक जाती हैं.