TV, फ्रिज और घर जैसा आराम! सुपर लग्ज़री है जाह्नवी कपूर की नई कार

20 August 2024

BY: Aaj Tak Auto

बॉलीवुड सितारों को इस समय एक कार भा गई है. बीते कुछ महीनों में कई स्टार्स ने अपने गैराज में इस कम्फर्टेबल MPV कार को शामिल किया है. 

इस कार के खरीदारों की लिस्ट में नया नाम जाह्नवी कपूर का भी शामिल हो गया है. हम बात कर रहे हैं Lexus LM एमपीवी की. बीते कुछ महीनों में कई स्टार्स ने ये कार खरीदी है.

हाल ही में मुंबई की सड़कों पर जाह्नवी कपूर को इस कार के साथ स्पॉट किया गया है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. तो आइये देखें कैसी है ये कार-

लेक्सस इंडिया ने हाल ही में LM 350h लक्ज़री MPV को 2 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. 4-सीटर लाउंज पैकेज के साथ रेंज-टॉपिंग वेरिएंट की कीमत 2.50 करोड़ रुपये है.

इसके फ्रंट में एक बड़ा ओवरसाइज़्ड ग्रिल दिया गया है, जो कि स्लिक LED हेडलैंप और स्टायलिश वर्टिकल फॉगलैंप हाउजिंग से कनेक्टेड है. 

कार की साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 5,130 मिमी, चौड़ाई 1,890 मिमी, उंचाई 1,945 मिमी और इसमें 3,000 मिमी का व्हीलबेस मिलता है.

समझने के लिए बता दें कि ये कार इंडियन मार्केट में सेग्मेंट की लीडर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले 395 मिमी ज्यादा लंबी और 60 मिमी ज्यादा चौड़ी है.  

इस कार को 4 सीटर और 7 सीटर दोनों विकल्पों के साथ पेश किया गया है. 4 सीटर वेरिएंट में आपको केबिन के भीतर सबसे ज्यादा स्पेस मिलेगा और इसके इंटीरियर को किसी घर की तरह सजाया गया है.

इसमें लग्ज़री एमपीवी में एक पैनल ग्लॉस भी दिया गया है, जिसका इस्तेमाल प्राइवेसी के लिए पार्टिशन के तौर पर किया जा सकता है. पीछे के केबिन सेक्शन को बिल्कुल अलग रूम के तर्ज पर बांटा जा सकता है.

इसके केबिन में 48 इंच का बड़ा टेलिविजन, सराउंड साउंड सिस्टम के साथ 23 स्पीकर और पिलो स्टाइल हेडरेस्ट दिया गया है. कंपनी के यात्री के कम्फर्ट का पूरा ख्याल रखा है. 

इसके अलावा छोटा फ्रिज, फोल्डेबल टेबल, अम्ब्रेला होल्डर, हीटेड आर्मरेस्ट, कई अलग-अलग USB पोर्ट, वायरलेस फोन चार्जर, रीडिंग लाइट्स, वेनिटी मिरर इत्यादि जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Lexus LM में कंपनी ने नया वॉयस कंट्रोल सिस्टम भी दिया है. ये अपने आप में दुनिया का अनोखा वॉयस कंट्रोल सिस्टम है जो कार के भीतर पीछे बैठे यात्रियों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है.

पीछे बैठने वाले यात्री के लिए एक अलग से स्मार्टफोन कंट्रोल पैनल, क्लाइमेट कंट्रोल, सीट फंक्शन, इंटीरियर लाइटिंग इत्यादि को ऑपरेट करने की सुविधाएं दी गई हैं.

इस कार में एक डिजिटल रियर-व्यू मिरर, एक पैनोरमिक-व्यू मॉनिटर, एक डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) दिया गया है. 

ये कार प्री-क्रैश सेफ्टी, डायनेमिक रडार क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर अलर्ट, प्रोएक्टिव ड्राइविंग असिस्ट और ADAS सहित कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स से लैस है.

इसमें 2.5 लीटर की क्षमता का 4-सिलिंडर युक्त सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया है. जो कि 250hp की दमदार पावर और 239Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

बता दें कि, ये कार कई अन्य फिल्मी सितारों के पास भी है. हाल ही में रणबीर कपूर ने भी ये कार खरीदी है, इस कार में आलिया भट्ट को भी स्पॉट किया गया है.