16,000 कम दाम में लॉन्च हुई नई JAWA 350 बाइक! कीमत बस इतनी

27 June 2024

BY: Aaj Tak AUto

क्लॉसिक लीजेंड्स ने इस साल की शुरुआत में इंडियन मार्केट में अपनी नई Jawa 350 को लॉन्च किया था. उस वक्त बाइक की शुरुआती कीमत 2.15 लाख रुपये तय की गई थी.

अब कंपनी ने Jawa 350 के नए बेस मॉडल को बाजार में बिल्कुल नए रंग-रूप में पेश किया है. जिसकी शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपये है. पिछले मॉडल की तुलना में ये 16 हजार सस्ती है.

नई Jawa 350 को कुल तीन नए रंगों के बाजार में उतारा गया है. जिसमें ओब्सीडियन ब्लैक, ग्रे और डीप फॉरेस्ट कलर शामिल है. कंपनी सभी कलर वेरिएंट्स में अलॉरू व्हील भी ऑप्शनल दे रही है.

इसके अलावा ये बाइक पहले की तरह मैरून, ब्लैक, व्हाइट और मिस्टिक ऑरेंज कलर ऑप्शन में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है. 

जाहिर है कि, ये बाइक ट्यूबलेस टायर के साथ आएगी. नए कलर और अलॉय व्हील के ऑप्शन के अलावा कंपनी ने इस बाइक के मैकेनिज़्म में कोई बदलाव नहीं किया है. 

इस बाइक में 334 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. जो 22.2Hp की पावर और 28.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

जावा ने इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है. इसके अलावा बाइक में स्लिप एंड असिस्ट क्लच के साथ डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) बतौर स्टैंडर्ड मिलता है.