24 February 2025
BY: Aaj Tak Auto
350 के साथ अपनी पहली सालगिरह मना रही Jawa ने भारत में अपनी नई बाइक Jawa 350 लिगेसी एडिशन को लॉन्च किया है.
कंपनी ने इस बाइक कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं जो इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाता है. इस बाइक की कीमत 1.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
Jawa अपनी इस नई बाइक 350 लिगेसी एडिशन के केवल 500 यूनिट्स की ही बिक्री भारत में करेगी. इसमें बतौर स्टैण्डर्ड कुछ स्पेशल एक्सेसरीज दी गई हैं.
Jawa 350 Legacy Edition में लंबी विंडस्क्रीन, पिलियन बैकरेस्ट और क्रैश गार्ड स्टैण्डर्ड जैसे एक्सेसरीज को बतौर स्टैंडर्ड दिया जा रहा है.
कंपनी ग्राहकों को लेदर कीचेन और मोटरसाइकिल का स्केल मॉडल भी दे रही है. बता दें कि, ये सभी चीजें Jawa 350 की एक्सेसरीज़ लिस्ट के हिस्से के रूप में उपलब्ध हैं.
जावा 350 लिगेसी एडिशन डबल क्रैडल फ्रेम पर बेस्ड है और इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, डुअल रियर शॉक्स, स्पोक्ड व्हील्स, दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, गोल हेडलाइट और डुअल-चैनल ABS मिलता है.
इंजन भी वही है, क्योंकि इसमें कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं है. जावा 350 लिगेसी एडिशन में लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
इसमें 178 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. जावा की ये बाइक भारत में मुख्य रूप से रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देती है.
जावा की इस बाइक की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी गई है. इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से महज 999 रुपये में बुक किया जा सकता है. ये बुकिंग अमाउंट रिफंडेबल है.