BY: Aaj Tak Auto
JawaYezdi मोटरसाइकिल ने आज भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर को लॉन्च किया है. इस नई बाइक को कंपनी ने बेहद ही शानदार लुक दिया है.
बतौर बॉबर इस मोटरसाइकिल में सिंगल-पीस सीट दिया है, इसके अलावा डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस इस बाइक की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी गई है.
नई Jawa 42 Bobber को कंपनी ने 2.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया है. इसकी कीमत पिछले कलर वेरिएंट के मुकाबले तकरीबन 10 से 12 हजार रुपये ज्यादा है.
इसमें कंपनी ने डैजलिंग क्रोम-फीनिश्ड फ्यूल टैंक दिया है जो कि इसे काफी आकर्षक बनाता है. इसके अलावा बाइक पर पूरा ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है जो कि इसे थोड़ा प्रीमियम लुक देता है.
इस बाइक में जो डायमंड कट् अलॉय व्हील दिया गया है उसका डिज़ाइन स्पोक व्हील से प्रेरित है, जो कि इसे सेग्मेंट में बाकियों से अलग करता है. बाजार में ये बाइक मुख्य रूप से Royal Enfield Bullet को टक्कर देगी.
कंपनी ने इस बाइक में 334 सीसी की क्षमता का लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 29bhp की पावर और 32.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
ट्यूबलेस टायर से लैस इस मोटरसाइकिल का लुक किसी मॉडिफाइड बाइक की तरह है. यानी कि इस बाइक को लेकर आपको एक्स्ट्रा मॉडिफिकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी.
फीचर्स के तौर पर Jawa 42 Bobber में स्लिपर क्लच, एड्जेस्टेबल सीट, USB चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल कंसोल के साथ LED लाइटिंग दी गई है.
Jawa 42 Bobber कुछ अन्य रंगों में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें मूनस्टोन व्हाइट, जैस्पर रेड कलर भी शामिल हैं. इनकी कीमत 2.12 लाख रुपये से लेकर 2.15 लाख रुपये के बीच है.
Royal Enfield ने हाल ही में नई Bullet को 1.74 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया है. इसका 349 सीसी का इंजन 19.9 बीएचपी का पावर आउटपुट जेनरेट करता है.