किलर लुक... धांसू फीचर्स! Jawa ने लॉन्च की नई बाइक, Royal Enfield को देगी टक्कर

25 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

जावा ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर बाइक Jawa 42 Bobber का नया रेड शीन एडिशन लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.29 लाख रुपये तय की गई है.

कंपनी ने इस नई बाइक में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं जो कि इसे रेगुलर मॉडल से थोड़ा अलग बनाते हैं. इस बाइक में डुअल-टोन रेड और क्रोम फीनिश दिया गया है.

फ्यूल टैंक को नया रंग देने के अलावा इस बाइक में डायमंड कट अलॉय व्हील दिया गया है और इसमें ट्यूबलेस टायर्स मिलते हैं. 

ग्राफिक्स और टायर के अलावा कंपनी ने इस बाइक के मैकेनिज़्म इत्यादि में कोई बदलाव नहीं किया है. 

ये बाइक 334 सीसी की क्षमता के सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस है. जो 29.51bhp की पावर और 30Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. जो कि असिस्ट और स्लीपर क्लच सिस्टम के साथ आता है. इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.

डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस इस बाइक में LED लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ही एक USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है.

बाजार में इसका मुकाबला सीधे तौर पर रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 350 से है. जिसके क्रोम सीरीज की शुरआती कीमत 2.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.