10 April 2024
BY: AaJ Tak Auto
जावा मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने फ्लैगशिप मॉडल Jawa Perak को बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च किया है. इसके अलावा कंपनी ने 42 Bobber के भी दो नए वेरिएंट्स पेश किए हैं.
Jawa Perak को नए अवतार में बतौर स्टील्थ एडिशन लॉन्च किया गया है. वही 42 Bobber को अलॉय व्हील और मूनस्टोन सहित दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है.
Perak के नए स्टील्थ एडिशन को मैट ग्रे और मैट ब्लैक पेंट स्कीम के साथ डुअल-टोन कॉम्बीनेश में बाजार में उतारा गया है. बाइक में टैंक बैजिंग और फ्यूल कैप को ब्रास फीनिश दिया गया है.
कंपनी ने नई पेराक में नया क्विल्टेड सीट दिया है. इसके अलावा फुटपेग्स को भी थोड़ा आगे बढ़ाया गया है. जिससे आपको बेहतर सीटिंग पोजिशन मिलती है.
तमाम बदलावों के बावजूद कंपनी ने नई JAWA Perak की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया है. इसके पहले की ही तरह 2,13,187 रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है.
Jawa 42 Bobber के दो वेरिएंट्स मिस्टिक कॉपर और जैस्पर रेड जो अब तक केवल स्पोक व्हीलक के साथ ही आते थें. अब उन्हें डायमंड-कट अलॉय व्हील से लैस किया गया है.
मिस्टिक कॉपर वेरिएंट की कीमत 2,18,900, रुपये और जैस्पर रेड वेरिएंट के लिए आपको 2,19,950 रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च करने होंगे.
दिलचस्प ये है कि मूनस्टोन वेरिएंट के तौर पर Jawa 42 Bobber स्पोक व्हील के साथ भी बेची जाएगी. जिसकी कीमत 2,09,500 रुपये तय की गई है, जो पहले 2,13,500 रुपये थी.
बता दें कि, दोनों बाइक्स में कंपनी ने 334 सीसी का इंजन दिया है जो 30.2bhp की पावर और 32.74 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
इन बाइक्स के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. इसके अलावा डुअल-चैनल ABS के साथ सिंगल डिस्क की ब्रेकिंग मिलती है.
बाजार में ये दोनों बाइक्स मुख्य रूप से Royal Enfield Classic 350 को टक्कर देती हैं. जिसकी कीमत 1.93 लाख रुपये से लेकर 2.25 लाख रुपये के बीच है.