1.70 लाख रुपये सस्ती हो गई ये धांसू SUV! बेस वेरिएंट की कीमत बस इतनी

11 June 2024

BY: Aaj Tak Auto

जीप इंडिया ने अपने व्हीकल लाइनअप की सबसे मशहूर एसयूवी में से एक Jeep Compass की कीमत को नया अपडेट दिया है. कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत में भारी कटौती की है.

नई Jeep Compass के दाम 1.70 लाख रुपये तक घटा दिए गए हैं. अब इस एसयूवी की शुरुआती कीमत महज 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. 

पहले इसके बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 20.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हुआ करती थी. कीमत में कटौती के अलावा कंपनी ने इस SUV में कोई बदलाव नहीं किया है.

Jeep Compass कुल 6 वेरिएंट्स में आती है. जिसमें स्पोर्ट, लॉन्गिट्यूड, नाइट ईगल, लिमिटेड, ब्लैक शॉर्क और मॉडल एस शामिल है. 

कंपनी ने केवल बेस मॉडल स्पोर्ट की कीमत में सबसे बड़ी कटौती की है. इसके अलावा अन्य वेरिएंट्स में तकरीबन 14,000 रुपये का इजाफा किया है. 

इस एसयूवी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 2.0 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज डीजल इंजन इस्तेमाल किया है. जो 170 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ये एसयूवी फोर व्हील ड्राइव (4WD) ऑप्शन में भी उपलब्ध है.

फीचर्स के तौर पर इसमें कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.2 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर्ड टेलगेट जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

इसके अलावा वायरलेस फोन चार्जिंग, डुअल-ज़ोन एसी और पैनोरमिक सनरूफ इस एसयूवी को और भी खूबसूरत बनाते हैं.

सेफ़्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं.