17 MARCH 2025
BY: Aaj Tak Auto
जीप इंडिया ने अपने सबसे किफायती एसयूवी कम्पास का नया सैंडस्टॉर्म (Sandstorm) एडिशन पेश किया है, जो एडवेंचर प्रेमियों के लिए एक खास वैरिएंट है.
यह एक्सक्लूसिव एडिशन एक अनोखे एक्सेसरीज पैकेज के साथ आता है जो एसयूवी को और भी दमदार लुक देता है. इस पैकेज की कीमत 49,999 रुपये तय की गई है.
वेरिएंट की बात करें तो यह स्पोर्ट्स, लॉन्गीट्यूड और लॉन्गीट्यूड (O) सहित 3 विकल्पों में उपलब्ध है. इसके लिए ग्राहकों को स्टैंडर्ड वेरिएंट के अतिरिक्त 49,999 रुपये खर्च करने होंगे.
नई जीप कंपास सैंडस्टॉर्म एडिशन के हुड और साइड पर कस्टम सैंडस्टॉर्म-थीम वाले डिकल्स और फ्रंट फेंडर पर सैंडस्टॉर्म बैज दिया गया है.
एसयूवी के केबिन में प्रीमियम सीट कवर, प्रोग्रामेबल एम्बिएंट लाइटिंग, फ्रंट और रियर डैश कैम और डेडिकेटेड कार्पेट और कार्गो मैट मिलता है.
सेफ्टी के लिए इसमें आगे और पीछे डैश कैमरे शामिल किया गया है. इसके अलावा अन्य सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड वेरिएंट जैसे ही मिलते हैं.
कंपनी ने इस एसयूवी में 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया है. जो 170bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
ख़ास बात ये है कि ये एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के विकल्प में उपलब्ध है.
बता दें कि, Jeep Compass के बेस मॉडल यानी स्पोर्ट वेरिएंट की कीमत 18.99 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं सैंडस्टॉर्म वेरिएंट लेने पर इसकी कीमत 19.49 लाख रुपये हो जाएगी.
लॉन्गीट्यूड सैंडस्टॉर्म वेरिएंट की कीमत 22.83 लाख रुपये और लॉन्गीट्यूड (O) सैंडस्टॉर्म वेरिएंट की कीमत 25.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.