OMG! इंडिया का सबसे बड़ा डिस्काउंट, इस SUV पर मिल रही 12 लाख की छूट

19 August 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में अब तक वाहनों पर मिलने वाले बहुत से डिस्काउंट के बारे में आपने सुना होगा. लेकिन ये अब तक का सबसे बड़ा ऑफर है. 

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जीप भारतीय बाजार में अपना 8वीं वर्षगांठ मना रही है. कंपनी इस अगस्त में अपने व्हीकल रेंज पर भारी डिस्काउंट दे रही है. 

इस महीने ग्राहक जीप कंपास की खरीद पर पूरे 2.5 लाख रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 18.99 लाख रुपये है. 

Jeep Compass

वहीं जीप मेरिडियन पर कंपनी 2 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. इस एसयूवी की कीमत 29.49 लाख रुपये से शुरू होती है.

Jeep Meridian

सबसे बड़ा डिस्काउंट कंपनी जीप ग्रैंड चेरोकी पर दे रही है. इस धांसू एसयूवी पर कंपनी पूरे 12 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है. 

Jeep Grand Cherokee

जीप गैंड चेरोकी को स्पेशल प्राइस 68.50 के साथ पेश किया जा रहा है. पहले इसकी कीमत 80.50 लाख रुपये हुआ करती थी. 

कैसी है ग्रैंड चेरोकी

सिंगल वेरिंएट में आने वाली इस एसयूवी में 2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 272 PS की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

इसमें अगल-अलग ड्राइविंग मोड्स सैंड/मड, स्नो, ऑटो और स्पोर्ट के साथ जीप क्वाड्रा-टैक (4X4) सिस्टम दिया गया है. जो इसे बेहतर ऑफरोडर बनाता है.

प्रमुख फीचर्स में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 9-स्पीकर साउंड सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

इसमें 8 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), फ्रंट कोलाइजन वार्निंग, लेन-कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे ADAS फीचर्स मिलते हैं.

नोट: जीप इंडिया द्वारा दिया जाने वाला ये डिस्काउंट ऑफर आगामी 31 अगस्त 2024 तक के लिए वैलिड है. 

डिस्क्लेमर: यहां पर वाहनों के छूट के बारे में जो जानकारी दी गई है वो ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध डिटेल्स के आधार पर है. लोकेशन और डीलरशिप के अनुसार इसमें भिन्नता संभव है.