आ रही है JEEP की सस्ती SUV! कीमत और फीचर्स से देगी CRETA को टक्कर

14 March 2024

BY: Aaj Tak Auto

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी Jeep लंबे समय से इंडिया में कारोबार कर रही है, लेकिन अब कंपनी एक तगड़ा कदम उठाने जा रही है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी कॉम्पैक्ट SUV सेग्मेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की योजना बना रही है. कंपनी ने ये नई कार मिड-साइज Compass से नीचे पोजिशन करेगी. 

प्रतिकात्मक तस्वीर

बाजार में आने के बाद Jeep की ये एसयूवी मुख्य रूप से हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस और होंड ऐलवेट जैसे मॉडलों को टक्कर देगी. 

बताया जा रहा है कि, ये एसयूवी Stellantis (मूल कंपनी) के CMP प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी और ब्रांड की तरफ से इंडिया में पेश की जाने वाली सबसे किफायती एसयूवी होगी.

प्रतिकात्मक तस्वीर

बता दें कि, इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल Citroen C3 Aircorss में भी किया गया है. कॉमन मॉड्युलर प्लेटफॉर्म (CMP) पर बेस्ड ये एसयूवी 5-सीटर और 7-सीटर दोनों कॉन्फिगरेशन के लिए बेहतर है.

हालांकि अभी Jeep की इस आने वाली एसयूवी के नाम का खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन बजाया जा रहा है कि कंपनी इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है.

प्रतिकात्मक तस्वीर

यह इंजन 109 bhp तक की पावर और 205Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट कर सकता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक शामिल हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर

बता दें कि, यही इंजन C3 Aircorss में भी दिया जाता है. संभव है कि इस इंजन को नए मॉडल के हिसाब से ट्यून किया जाएगा.

प्रतिकात्मक तस्वीर

अभी Jeep के इस एसयूवी के लॉन्च टाइम लाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इसे अगले साल तक पेश किया जा सकता है.

प्रतिकात्मक तस्वीर

लॉन्च से पहले कीमत के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है, लेकिन माना जा रहा है कि इस SUV को 15 से 18 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है.

प्रतिकात्मक तस्वीर