70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स... 9 गियर! Fortuner को टक्कर देने लॉन्च हुई नई SUV

22 October 2024

BY: Aaj Tak Auto

अमेरिकी कार निर्माता कंपनी जीप ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी Jeep Meridian को माइल्ड अपडेट के साथ लॉन्च किया है.

इस एसयूवी में कंपनी ने कुछ अपडेट्स दिए हैं जो इसे पिछले मॉडल के मुकाबले बेहतर बनाते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 24.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

बाजार में इस एसयूवी का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लॉस्टर जैसे मॉडलों से है. तो आइये देखें इस एसयूवी में क्या है ख़ास- 

अपडेटेड Meridian को कंपनी ने दो अलग-अलग सिटिंग लेआउट 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया है. ये एसयूवी कुल चार वेरिएंट्स में आ रही है.

Jeep Meridian काफी हद तक पहले जैसी ही है. इसमें स्लैट ग्रिल, स्लीक LED हेडलैंप, डे टाइम रनिंग लाइट, 18 इंच के अलॉय व्हील और स्लीक टेललैंप दिए गए हैं. 

केबिन के अंदर, साबर एक्सेंट और कॉपर की सिलाई के साथ लैदर सीट, डैशबोर्ड और आर्मरेस्ट पर प्रीमियम मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है.

इसमें कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया है. जो 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 

 ख़ास बात ये है कि इस एसयूवी को टू-व्हील ड्राइव (4X2) और फोर व्हील ड्राइव (4X4) दोनों सेटअप के साथ उपलब्ध है.

इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलता है.

इसमें वायरलेस चार्जर, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें भी दी गई हैं.

एंट्री-लेवल लॉन्गिट्यूड वेरिएंट को केवल पांच-सीट वाले वेरिएंट में पेश किया जा रहा है, अन्य सभी वेरिएंट को बतौर स्टैंडर्ड 7-सीट लेआउट मिलता है. 

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी का दावा है कि नई मेरिडियन 70 से ज्यादा सेफ्टी के साथ आ रही है. 

इसके टॉप-स्पेक ओवरलैंड ट्रिम में ADAS लेवल-2 सूट और ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स सहित कई नई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. 

जिसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग के साथ फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और लेन कीप असिस्ट जैसी सुविधाएँ मिलती हैं.

इसमें एलेक्सा होम टू व्हीकल इंटीग्रेशन सहित कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है.

नए 5-सीटर वेरिएंट में 670 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जबकि 7-सीटर वेरिएंट में दूसरी पंक्ति यानी सेकंड-रो को फोल्ड करने पर 824 लीटर तक का बूट स्पेस मिलता है. 

वहीं तीनों पंक्तियों के इस्तेमाल के साथ, 7-सीटर वेरिएंट में 170 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.