हवा में उड़ने वाली फ्लाइंग कारों की बातें लंबे समय से होती आ रही हैं और अब तक ज्यादातर कॉन्सेप्ट मॉडलों को ही पेश किया गया है.
लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब आप फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार को खरीद सकते हैं.
स्वीडन की कंपनी Jetson ने नई इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार Jetson One को लॉन्च कर दिया है और अब ये बिक्री के लिए उपलब्ध है.
कंपनी के मुताबिक, हवा में किसी ड्रोन की तरह उड़ने वाली इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 98,000 डॉलर ( तकरीबन 80.19 लाख रुपये) है.
इतना ही नहीं इस कार को ग्राहक महज 8,000 डॉलर (तकरीबन 6.5 लाख रुपये) का डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं.
देखने में ये किसी ड्रोन की तरह लगती है. कंपनी का दावा है कि इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि इसे हवा में उड़ाना बेहद ही आसान है.
कंपनी का मानना है कि महज कुछ मिनटों में ही इसे कोई भी उड़ाना सीख सकता है. कार के बारे में बाकी डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें.