13 December 2024
BY: Aaj Tak Auto
वार्डविज़ार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी ने जॉय ई-बाइक ब्रांड के अन्तर्गत अपना नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Nemo' लॉन्च किया है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं. जिसमें इको, स्पोर्ट और हाइपर शामिल है. यूजर इसे रोड कंडिशन के मुताबिक बदल सकते हैं.
कंपनी ने इस स्कूटर में 40Ah की क्षमता का लिथियम-ऑयन बैटरी पैक दिया है. जो बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) से लैस है.
कंपनी का कहना है कि ये स्कूटर इको मोड में ड्राइव करने पर सिंगल चार्ज में 130 किमी की ड्राइविंग रेंज देगा.
इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंश और पिछले हिस्से में डुअल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है.
स्कूटर के अगले और पिछले दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है. जो कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) से लैस है.
कंपनी का दावा है कि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रनिंग कॉस्ट महज 17 पैसे प्रतिकिमी है. जो इसे सबसे किफायती कम्यूटर में से एक बनाता है.
इसमें 5 इंच का कलर टीएफटी डिस्प्ले और प्रोजेक्टर LED हेडलाइट मिलता है. इसके अलावा स्मार्ट रिमोट लॉक और जियो फेंसिंग की भी सुविधा दी गई है.
सिल्वर और व्हाइट कलर ऑप्शन में आने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 99,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसे 999 रुपये में बुक किया जा सकता है.