24 May 2024
BY: Ajaj Tak Auto
तेलुगु सिनेमा में फिलॉसॉफिकल ड्रामा फिल्म येवडे सुब्रमण्यम के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत करने वाले नाग अश्विन रेड्डी की अगली फिल्म कल्कि (Kalki 2898 AD) आने वाली है.
ये एक साइंस फिक्शन फ्यूचरिस्टिक फिल्म है, जिसमें बाहुबली फेम प्रभास मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. ये फिल्म 27 जून को रिलीज होगी. इससे पहले फिल्म के प्रमोशन के लिए एक मेगा इवेंट किया गया.
Credit: Vyjayanthi Movies
इस इवेंट में एक्टर प्रभास ने तीन पहियों वाली एक बेहद ही शानदार कार बुज्ज़ी (Bujji) से एंट्री की. बुज्ज़ी फिल्म में इस कार के किरदार का नाम है जो AI इंटरफेस कार है.
Credit: Vyjayanthi Movies
बुज्ज़ी (Bujji) के इंट्रोडक्शन के बाद से ही इसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है. बता दें कि, बुज्ज़ी कार और महिंद्रा के बीच एक ख़ास कनेक्शन है. जिसका खुलासा आनंद महिंद्रा ने किया है.
Credit: Vyjayanthi Movies
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' पर नाग अश्विन की जमकर तारीफ की है, और उन्होनें बुज्ज़ी की बैक-स्टोरी बयां की.
आनंद महिंद्रा ने पोस्ट में लिखा कि, "इस अभूतपूर्व वाहन को अत्याधुनिक तकनीक और क्रिएटिव थिंकिंग के माध्यम से संभव बनाया गया है."
उन्होनें लिखा कि, "इस असाधारण वाहन के पावरट्रेन कॉन्फ़िगरेशन, आर्किटेक्चर और परफॉर्मेंस को बेहतर करने में महिंद्रा रिसर्च वैली की टीम ने अहम भूमिका निभाई है."
Credit: Vyjayanthi Movies
आनंद महिंद्रा ने नाग अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि, "हमें नाग अश्विन और उनके जैसे फिल्म निर्माताओं की जमात पर गर्व है... जो बड़ा सोचने से नहीं डरती... और मेरा मतलब वास्तव में बड़ा है."
Credit: Vyjayanthi Movies
कार के बारे में आनंद ने खुलासा करते हुए कहा कि, "वास्तव में, वाहन के पहिये को पावर देने के लिए महिंद्रा के 2 इलेक्ट्रिक मोटर्स का इस्तेमाल किया गया है, जिसे Jayem ऑटोमोटिव्स ने एकसाथ रखा है."
Credit: Vyjayanthi Movies
बेसिकली बुज्ज़ी एक कस्टमाइज़्ड इलेक्ट्रिक कार है और इसे इंजीनियर्स की एक बड़ी टीम ने कड़ी मेहनत से तैयार किया है.
Credit: Vyjayanthi Movies
ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार, इस कार में 34.5 इंच के बड़े व्हील दिए गए हैं. आमतौर पर कारों पर 17 से 19 इंच के व्हील्स दिए जाते हैं. वहीं लग्ज़री कारों में आपको 21 इंच तक का व्हील मिल सकता है.
Credit: Vyjayanthi Movies
इसमें CEAT द्वारा विशेष तौर पर डिज़ाइन किए गए हबलेस टायर्स का इस्तेमाल किया गया है. जिसे तैयार करने के लिए ख़ास इंजीनियरिंग की जरूरत होती है.
Credit: Vyjayanthi Movies
6 टन वजन वाली इस फ्यूचरिस्टिक कार के साइज की बात करें तो इस कार की लंबाई 6075 मिमी, चौड़ाई 3380 मिमी और उंचाई, 2186 मिमी है.
Credit: Vyjayanthi Movies
इसमें 47kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक मोटर 94kW की पावर और 9800 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Credit: Vyjayanthi Movies