6 ड्राइविंग मोड... 8 गियर! धांसू है कंगना रनौत की नई SUV, कीमत है इतनी

14 October 2024

BY: Aaj Tak Auto

बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल के मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद कंगना रनौत ने हाल ही में अपने गैराज में नई रेंज रोवर लग्जरी एसयूवी को शामिल किया है.

Kangana Ranaut/IG

ये लग्ज़री एसयूवी कई मायनों में बेहद ख़ास है. पावरफुल इंजन के साथ अलावा ये एसयूवी अपने एडवांस फीचर्स के लिए मशहूर है. 

इस एसयूवी की डिलीवरी की कुछ तस्वीरें रेंज रोवर मोदी मोटर्स वर्ली द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई हैं. जिसमें कंगना रनौत नई कार के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.

LRModiMotors/IG

एक और तस्वीर में कंगना एसयूवी की पूजा करने के लिए आरती की थाली थामे नजर आ रही हैं. तो आइये जानें इस SUV में क्या है ख़ास-

LRModiMotors/IG

हालांकि अभी ये पता नहीं चल सका है कि, कंगना रनौत ने रेंज रोवर का कौन सा वेरिएंट चुना है. लेकिन इसकी कीमत 2.36 करोड़ रुपये से लेकर 4.98 करोड़ रुपये तक जाती है.

LRModiMotors/IG

रेंज रोवर एसयूवी 3 इंजन ऑप्शन में आती है. जिसमें 3.3-लीटर पेट्रोल (400hp), 3.0-लीटर डीजल (350hp) और 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल 530hp की पावर जेनरेट करता है.

ये सभी इंजन 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं जो सभी चार पहियों को पावर भेजते हैं. यानी ये एसयूवी ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम (AWD) से लैस है.

इसमें 13.1 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 13.7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 35 स्पीकर, एक्टिव नॉइज कैंसलेशन के साथ 1,600W मेरिडियन सिग्नेचर साउंड सिस्टम मिलता है.

इसके अलावा ऑल-व्हील-स्टीयरिंग, 11.4 इंच का रियर एंटरटेनमेंट टचस्क्रीन, 6 ड्राइविंग मोड, 'डिजिटल LED' हेडलाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, हीटेड और वेंटिलेटेड सीटें, मसाज सीट मिलता है.

सेफ्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एंटी-थेफ्ट डिवाइस इत्यादि मिलते हैं.

एसयूवी के केबिन को भी लग्ज़री और आरामदायक सीटों से लैस किया गया है. एयर प्यूरिफायर के साथ लैदर अपहोल्स्ट्री इसके इंटीरियर को बेहतर बनाती है.