23 July 2024
BY: Aaj Tak Auto
अब तक आपने पेट्रोल और बैटरी से चलने वाली बाइक्स को देखा था. बीते दिनों बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली CNG बाइक Freedom को बाजार में उतारा.
लेकिन बहुत जल्द ही सड़कों पर हाइड्रोजन पावर्ड (Hydrogen Bike) को दौड़ते हुए देखा जाएगा. जापानी कंपनी कावासाकी ने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है.
कावासाकी ने अपनी आने वाली हाइड्रोजन बाइक Kawasaki H2 SX के प्रोटोटाइप की टेस्टिंग शुरू कर दी है. पहली बार इस बाइक को रियल वर्ल्ड में टेस्ट किया जा रहा है.
Credit: Kawasaki
इसका एक वीडियो कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. जिसमें देखा जा सकता है कि ये बाइक रेसिंग ट्रैक पर फर्राटा भर रही है.
Credit: Kawasaki
Kawasaki H2 में कंपनी ने कोई छोटा इंजन नहीं लगाया है. बल्कि इस बाइक में 998 सीसी का इन-लाइन सुपरचार्ज इंजन का इस्तेमाल किया गया है.
Credit: Kawasaki
इस इंजन में कंपनी ने कुछ मॉडिफिकेशन किए हैं, जिससे ये पेट्रोल के बजाय हाइड्रोजन फ्यूल पर दौड़ता है. इसमें सिलिंडर हाइड्रोजन के लिए सिलिंडर दिया गया है.
Credit: Kawasaki
इसके अलावा चेचिस को इस तरह से तैयार किया गया है जिससे ये हाइड्रोजन सिलिंडर को आसानी से कैरी कर सके.
Credit: Kawasaki
इसका इंजन किसी पारंपरिक इंटरनल कंबशन इंजन (ICE) की ही तरह काम करता है. जो फ्यूल और एयर के मिक्सचर पर चलता है. इसके अलावा ये बाइक पेट्रोल मॉडल की ही तरह साउंड करती है.
Credit: Kawasaki
कावासाकी के प्रोजेक्ट लीडर, सातोकी इची का कहना है कि, "हाइड्रोजन गैसोलीन की तुलना में अधिक तेज़ी से जलता है, जो इसे और भी रिस्पांसिव बनाता है."
Credit: Kawasaki
सातोकी कहते हैं कि, "हम अभी टेस्टिंग के शुरुआती फेज में हैं, लेकिन हम उस प्वाइंट पर पहुंच गए हैं जहां हम एक हाइड्रोजन पावर्ड बाइक की सफल टेस्टिंग कर रहे हैं."
Credit: Kawasaki
फिलहाल कंपनी ने इस बाइक से जुड़ी अन्य कोई तकनीकी जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन इसे पारंपरिक पेट्रोल बाइक के मुकाबले ज्यादा बेहतर विकल्प माना जा रहा है.
Credit: Kawasaki
यहां देखें बाइक की टेस्टिंग का वीडियो:
Credit: Kawasaki