Hydrogen Bike amp

भूल जाइये पेट्रोल और इलेक्ट्रिक... आ गई हाइड्रोजन बाइक! टेस्टिंग शुरू

AT SVG latest 1

23 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

Bajaj CNG Motorcycle amp

अब तक आपने पेट्रोल और बैटरी से चलने वाली बाइक्स को देखा था. बीते दिनों बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली CNG बाइक Freedom को बाजार में उतारा.

H2

लेकिन बहुत जल्द ही सड़कों पर हाइड्रोजन पावर्ड (Hydrogen Bike) को दौड़ते हुए देखा जाएगा. जापानी कंपनी कावासाकी ने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है. 

se 6

कावासाकी ने अपनी आने वाली हाइड्रोजन बाइक Kawasaki H2 SX के प्रोटोटाइप की टेस्टिंग शुरू कर दी है. पहली बार इस बाइक को रियल वर्ल्ड में टेस्ट किया जा रहा है. 

Credit: Kawasaki

78

इसका एक वीडियो कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. जिसमें देखा जा सकता है कि ये बाइक रेसिंग ट्रैक पर फर्राटा भर रही है.

Credit: Kawasaki

2 55

Kawasaki H2 में कंपनी ने कोई छोटा इंजन नहीं लगाया है. बल्कि इस बाइक में 998 सीसी का इन-लाइन सुपरचार्ज इंजन का इस्तेमाल किया गया है.

Credit: Kawasaki

3 23

इस इंजन में कंपनी ने कुछ मॉडिफिकेशन किए हैं, जिससे ये पेट्रोल के बजाय हाइड्रोजन फ्यूल पर दौड़ता है. इसमें सिलिंडर हाइड्रोजन के लिए सिलिंडर दिया गया है.

Credit: Kawasaki

bike 1

इसके अलावा चेचिस को इस तरह से तैयार किया गया है जिससे ये हाइड्रोजन सिलिंडर को आसानी से कैरी कर सके.

Credit: Kawasaki

su

इसका इंजन किसी पारंपरिक इंटरनल कंबशन इंजन (ICE) की ही तरह काम करता है. जो फ्यूल और एयर के मिक्सचर पर चलता है. इसके अलावा ये बाइक पेट्रोल मॉडल की ही तरह साउंड करती है.

Credit: Kawasaki

Kawa

कावासाकी के प्रोजेक्ट लीडर, सातोकी इची का कहना है कि, "हाइड्रोजन गैसोलीन की तुलना में अधिक तेज़ी से जलता है, जो इसे और भी रिस्पांसिव बनाता है."

Credit: Kawasaki

4 18

सातोकी कहते हैं कि, "हम अभी टेस्टिंग के शुरुआती फेज में हैं, लेकिन हम उस प्वाइंट पर पहुंच गए हैं जहां हम एक हाइड्रोजन पावर्ड बाइक की सफल टेस्टिंग कर रहे हैं."

Credit: Kawasaki

9 8

फिलहाल कंपनी ने इस बाइक से जुड़ी अन्य कोई तकनीकी जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन इसे पारंपरिक पेट्रोल बाइक के मुकाबले ज्यादा बेहतर विकल्प माना जा रहा है.

Credit: Kawasaki

यहां देखें बाइक की टेस्टिंग का वीडियो:

Credit: Kawasaki

Kawa

Kawa