27 January 2025
BY: Aaj Tak Auto
हंगरी की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Keeway ने भारतीय बाजार में अपनी नई K300 SF स्ट्रीट फाइटर बाइक को लॉन्च किया है.
दरअसल, कंपनी ने इस इस बाइक को कम कीमत में एक बार फिर से भरातीय ग्राहकों के बीच पेश किया है. इस बाइक की कीमत 1.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
कंपनी का कहना है कि ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस है जो केवल पहले 100 खरीदारों के लिए लागू होगा. K300 SF को पहले से मौजूद K300N का अपग्रेड वर्जन बताया जा रहा है.
भारत में आदिश्वर ऑटो राइड द्वारा वाहनों की बिक्री करने वाला Keeway ने इस बाइक की कीमत में पूरे 60,000 रुपये तक की कटौती की है. ताकि ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके.
भारत में पूरी तरह से नॉक-डाउन यूनिट (CKD) के रूप में पेश की जाने वाली इस बाइक में पुराने K300N की तुलना में थोड़े बहुत अपडेट किए गए हैं.
इसके डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन सहित अन्य एलिमेंट्स काफी हद तक पहले जैसे ही हैं. इसमें फुली LED लाइटिंग और डिजिटल कंसोल दिया गया है.
K300 SF में कंपनी ने 292.4 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है. जो 27.1hp की पावर और 25Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इस इंजन को थोड़ा और फाइन-ट्यून कर के स्लिपर क्लच वाले 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. मोटरसाइकिल में 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं.
इस बाइक के फ्रंट में अप-साइड-डाउन (USD) फोर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर मिलता है.
रेड, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आने वाली इस बाइक का मुकाबला टीवीएस अपाचे और केटीएम ड्यूक जैसी बाइक्स से है.