BY: Aaj Tak Auto
भारतीय बाजार में बड़ी साइज और ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी वाली कारों का चलन हमेशा से रहा है. ऐसी कारें जिसमें पूरी फैमिली और फ्रैंड्स एक साथ सफर का मजा ले सकें.
इस मामले में MPV कारों को सबसे मुफीद माना जाता है. एमपीवी सेग्मेंट में लंबे समय से टोयोटा इनोवा या फिर मारुति सुजुकी अर्टिका ही दबदबा रहा है
लेकिन हाल ही में बाजार में एंट्री करने वाली Kia Carens ने इन दोनों कारों को चुनौती दे दी है.
इस कार ने बीते अप्रैल महीने में बिक्री के मामले में Maruti Ertiga और Toyota Innova दोनों को पीछे छोड़ दिया है.
बीते अप्रैल महीने में Kia Carens के कुल 6,107 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल के इसी महीने में 5,754 यूनिट्स थी.
दूसरी ओर इस महीने के दौरान Ertiga के कुल 5,532 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो कि पिछले साल के अप्रैल महीने में 14,889 यूनिट्स थी.
वहीं सेग्मेंट में एक अलग ही मुकाम पर रहने वाली Innova के कुल 4,837 यूनिट्स बेचे गए हैं. आगे स्लाइड में जानिए Kia Carens में क्या है ख़ास-
Kia ने एक बेहतर प्लानिंग के साथ Carens को बाजार में उतारा था, दो अलग-अलग सीटिंग कॉन्फिगरेशन और MPV स्टाइल में एसयूवी का स्टांस इसको बाकियों से अलग करता है.
दिलचस्प बात ये थी कि, कंपनी ने बाजार में मारुति अर्टिगा और टोयोटा इनोवा के बीच उस प्राइस गैप को टार्गेट किया था, जिसमें कोई दूसरी कार मौजूद नहीं थी.