21km का माइलेज और फीचर्स हैं कमाल! लॉन्च हुई ये 7-सीटर फैमिली कार

2 April 2024

By: Aaj Tak Auto

किआ इंडिया ने आज अपनी मशहूर 7-सीटर एमपीवी Kia Carens के नए डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल को लॉन्च किया है. 

Kia Carens के इस नए डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की शुरुआती कीमत 12.67 लाख रुपये तय की गई है. इसके लॉन्च के साथ ही कैरेंस लाइनअप में अब कुल 30 ट्रिम हो गए हैं. 

नई पेंट स्कीम की शुरुआत के साथ-साथ मौजूदा वेरिएंट को कई नए फीचर्स के साथ अपडेट भी किया गया है. इसके नए वेरिएंट में प्रीमियम (O), प्रेस्टीज (O), और प्रेस्टीज+ (O) शामिल हैं. 

प्रीमियम (O) में कीलेस एंट्री, 8 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, शार्क फिन एंटीना, स्टीयरिंग-व्हील माउंटेड कंट्रोल और बर्गलर अलार्म मिलता है. 

वहीं प्रेस्टीज (O) में 6- या 7-सीटर लेआउट, लेदरेट गियर नॉब, पुश-बटन स्टार्ट के साथ एक स्मार्ट की (Key), रियर LED लाइट्स, LED डीआरएल और पोजिशनिंग लैंप का विकल्प दिया गया है.

प्रेस्टीज+ (O) वैरिएंट, जो केवल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है, उसमें LED मैप लैंप और रूम लैंप के साथ एक इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है. 

रेंज-टॉपिंग X-लाइन ट्रिम में कंपनी ने अब नया डैशकैम फीचरा दे दिया है. इसके अलावा वॉयस कमांड के साथ सभी विंडो ऑपरेट करने की भी सुविधा मिलती है.

किआ कैरेंस तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन, 1.5-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है.

Kia Carens की शुरुआती कीमत 10.52 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट के लिए 19.67 लाख रुपये तक जाती है. बाजार में ये कार मुख्य रूप से मारुति अर्टिगा और टोयोटा इनोवा को टक्कर देती है. 

Kia Carens का पेट्रोल वेरिएंट सामान्यत: 16 किलोमीटर प्रतिलीटर और डीजल वेरिएंट 21 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है.