Ertiga को टक्कर देती है ये 7-सीटर कार! अब इलेक्ट्रिक अवतार में करेगी एंट्री

8 April 2024

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार तेजी से इलेक्ट्रिफाइड हो रहा है. तकरीबन हर वाहन निर्माता कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेग्मेंट में नए संभावनाएं तलाश रही है. 

इसी क्रम में साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia भारतीय बाजार में दो नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है.

किआ के प्रेसिडेंट और सीईओ हो सुंग सॉन्ग ने अपने इन्वेस्टर डे 2024 के दौरान ऐलान किया है कि, Carens EV सहित दो नए मॉडल भारत जैसे उभरते बाजारों में लॉन्च किए जाएंगे. 

उन्होंने यह भी कहा कि "कंपनी अपने EV प्ले को बेहतर बनाने के लिए 2024 में भारत में अपने फ्लैगशिप मॉडल EV9 को भी लॉन्च करेगी."

इसके अलावा कंपनी की योजना एक मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार को भी पेश करने की है. जिसका कोडनेम AY-EV है.

हालांकि अभी इसकी पुष्टी नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि किआ की सबसे सस्ती मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार को Kia Clavis नाम दिया जा सकता है. 

रिपोर्ट्स के अनुसार Carens और Clavis दोनों कारों को 2025 के मध्य तक बाजार में उतारा जा सकता है. कंपनी दोनों कारों के लिए 2026 तक तकरीबन 60,000 यूनिट्स का लक्ष्य लेकर चल रही है.

फिलहाल, Kia Carens EV के बैटरी पैक या स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन इस फीचर पैक्ड एमपीवी से बेहतर ड्राइविंग रेंज की उम्मीद की जा सकती है.

Kia Carens इंडियन मार्केट में अर्टिगा और इनोवा के बीच एक बड़े गैप को फिल करता है. इसके पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 10.52 लाख रुपये है.