3 June 2024
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय बाजार में बेहतर स्पेस और ज्यादा सिटिंग कैपेसिटी वाली कारों की डिमांड हमेशा से रही है. इस मामले में MPV कारों को सबसे मुफीद माना जाता है.
यूं तो MPV सेग्मेंट में मारुति अर्टिगा और टोयोटा इनोवा का बोलबाला है. लेकिन तकरीबन 27 महीने पहले बाजार में एक और कार ने एंट्री की, जिसने इन दोनों कारों के बीच प्राइस गैप को खत्म किया.
हम बात कर रहे हैं Kia Carens की, आकर्षक लुक और दमदार फीचर्स से लैस इस कार ने अब एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
किआ इंडिया का कहना है कि, अब तक इस कार के 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली गई है. जो कि इस कार की सफलता को दर्शाता है.
बता दें कि, फरवरी 2022 में कंपनी ने Kia Carens को पहली बार भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. ये कार 6-सीटर और 7-सीटर दो लेआउट में आती है.
पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ आने वाली इस कार की कीमत 10.52 लाख रुपये से शुरू होकर 19.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
कंपनी का कहना है कि, तकरीबन आधे खरीदारों ने Kia Carens के हायर और मिड-लेवल वेरिएंट को चुना है. जिसमें सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इसके अलावा सबसे ज्यादा तकरीबन 57 प्रतिशत लोगों ने पेट्रोल वेरिएंट को चुना है और बाकी के 43 प्रतिशत लोगों ने डीजल वेरिएंट खरीदा है.
ये कार 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है. जिसमें तकरीबन 62 प्रतिशत लोगों ने मैनुअल वेरिएंट चुना है.
किआ इंडिया के चीफ सेल्स एंड बिजनेस ऑफिसर म्युंग-सिक सोहन ने कहा, "Carens भारतीय परिवारों के बीच लोकप्रिय हो गया है. अब ये हमारी मासिक घरेलू बिक्री का लगभग 15% हिस्सा है."
बता दें कि, कंपनी ने Kia Carens के तकरीबन 17,000 यूनिट्स को दूसरे देशों में एक्सपोर्ट भी किया है. हालांकि ये आंकड़ा 1.5 लाख यूनिट सेल्स में शामिल नहीं किया गया है.