फुट मसाजर... TV और बेडरूम जैसा आराम! Auto Expo में आ रही ये धांसू कार

16 January 2025

BY: Aaj Tak Auto

साउथ कोरियन कार कंपनी KIA इस बार देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के लिए बड़ी तैयारी कर के बैठी है.

किआ इंडिया इस बार मोटर शो में अपनी नई Syros के अलावा इलेक्ट्रिक कारों के विस्तृत रेंज को पेश करेगी. इसके अलावा कंपनी अपनी नई Carnival Hi Limousine को भी शोकेस करेगी.

जबरदस्त लुक, डिजाइन और एडवांस फीचर्स से लैस ये लंबी एमपीवी कार सड़क पर दौड़ता महल है. इस कार में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं.

कर्निवाल एमपीवी पर बेस्ड इस हाई लिमोजिन कार में कुल 4 सीट दिए गए हैं. लेकिन केबिन के भीतर इतना स्पेस मिलता है कि आपको बेडरूम का अहसास होगा.

इसमें केबिन में दो बड़े प्रीमियम कैप्टन चेयर दिए गए हैं. ये कोई आम कार की सीट नहीं बल्कि एक शानदार रिक्लाइनर सोफा जैसा है. जिसमें यात्री के आराम का पूरा ख्याल रखा गया है.

इनमें से प्रत्येक सीट पर 3D क्विल्टेड डिज़ाइन के साथ हाई क्वॉलिटी नप्पा लेदर की लेयरिंग की गई है. ज़्यादातर लिमोजिन सीटों की तरह, इनमें भी एक्सटेंडेट लेग सपोर्ट दिया गया है.

इन सीटों में अलग-अलग पिकनिक टेबल और इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट की सुविधा दी गई है. जिसे टचस्क्रीन रिमोट डिस्प्ले द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है.

यह डिस्प्ले कार के AC, केबिन लाइट और पर्दों को भी एडजस्ट कर सकता है. इसके अलावा ये सिस्टम कार के दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज इत्यादि के लिए रिमोट का भी काम करता है.

आगे की पंक्ति के ठीक पीछे छत पर एक बड़ा 21.5 इंच का एलईडी TV भी लगाया गया है. जो लंबी यात्राओं को मनोरेंजक बनाने में पूरी मदद करता है.

इसमें दोनों सीटों के लिए आर्मरेस्ट भी दिया गया हैं, जिसमें कंसोल में वायरलेस चार्जिंग पैड और हीटेड/कूल्ड कप होल्डर मिलता है.

इतना ही नहीं दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए एक फुट मसाजर भी मिलता है. किआ का कहना है कि इस फुट मसाजर को विशेष रूप से हेल्थकेयर कंपनी हु-टेक के साथ मिलकर डेवलप किया गया है.

इस लग्जरी MPV में जूतों के लिए स्पेशल स्टोरेज और दोनों यात्रियों के लिए ठंडे या गर्म पेय के लिए अलग-अलग कप होल्डर के साथ हॉट और कोल्ड कैबिनेट भी मिलता है.

कार्गो होल्ड में, छत पर लगे हैंगर और फर्श के नीचे स्टोरेज बॉक्स के साथ कार में ज्यादा से ज्यादा स्टोरेस स्पेस देने की कोशिश की गई है.

कार्निवल हाई लिमोजिन 4-सीटर में 3.5-लीटर स्मार्टस्ट्रीम V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 290 एचपी की पावर और 355 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.

इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके अलावा, किआ ने हाई लिमोसिन वेरिएंट के सस्पेंशन को फिर से ट्यून किया है.