शॉकिंग! भारत में अचानक क्यों बंद हुई यह कार?

Kia Carnival

23 June 2023

By: Aajtak.in

जबरदस्त लुक और डिज़ाइन, लग्ज़री कारों जैसा इंटीरियर, Kia Carnival में तकरीबन वो सबकुछ था जो कि एक प्रीमियम एमपीवी से उम्मीद की जाती है.

हालांकि, बिक्री के मामले में ये कार वैसा जादू नहीं कर सकी जो कि ब्रांड के दूसरे मॉडलों ने कर दिखाया था. कंपनी ने इसे भारतीय बाजार से डिस्कंटीन्यू कर दिया है.

हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कंपनी की वेबसाइट से इसे हटा दिया गया है और डीलर्स सोर्सेज ने भी कुछ ऐसा ही बताया है. 

पिछले दो महीने यानी कि अप्रैल-मई में Kia Carnival के एक भी यूनिट की बिक्री नहीं हुई थी.

इस लग्ज़री एमपीवी की डिमांड लगातार कम हो रही थी और इसी वजह से कंपनी ने इसे बाजार से हटा लिया. 

Kia Carnival को फरवरी 2020 में  24.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में पेश किया गया था.