KIA EV3: आ रही है ये क्यूट इलेक्ट्रिक कार! लॉन्च से सामने आईं शानदार तस्वीरें

7 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों को लेकर लोगों के बीच क्रेज बढ़ता नज़र आ रहा है. ग्राहकों के इसी रूझान को देखते हुए कार कंपनियां भी लगातार नए मॉडलों को पेश करने में लगी हैं. 

अब साउथ कोरियन कार ब्रांड किआ कॉर्पोरेशन ने अपनी नई आने वाली छोटी इलेक्ट्रिक कार 'KIA EV3' का टीजर जारी किया है. 

इस टीजर में कंपनी ने KIA EV3 की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर की झलक सामने आई है.

आगामी 23 मई को किआ अपनी इस इलेक्ट्रिक कार का ग्लोबल प्रीमियर करेगी. इसे साल के अंत तक बाजार में उतारने की तैयारी है.

इसे पहली बार लॉस एंजिल्स ऑटो एक्सपो के दौरान दुनिया के सामने बतौर कॉन्सेप्ट पेश किया गया था. अब इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल की तस्वीरों को साझा किया गया है.

हालांकि अभी इसके साइज के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन माना जा रहा है कि ये सॉनेट से थोड़ी बड़ी और सेल्टॉस से छोटी होगी.

टीजर के अनुसार कंपनी ने KIA EV3 को बॉक्सी डिज़ाइन दिया है. इस कार को भी कंपनी ने EV9 के ही प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है.

इसमें स्टाइलिश सिग्नेचर LED लाइटिंग के साथ ही ब्लैक क्लैडिंग का इस्तेमाल देखने को मिलता है. जो कि एसयूवी को स्पोर्टी लुक देते हैं.

इसके केबिन में भी एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. कॉन्सेप्ट मॉडल में स्टायलिश स्टीयरिंग व्हील और प्रीमियम अपहोल्स्ट्री देखने को मिला था.

बताया जा रहा है कि, ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत 35,000 डॉलर (लगभग 29.2 लाख रुपये) हो सकती है. हालांकि अभी इसके इंडियन मार्केट में पेश करने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.