किआ इंडिया ने घोषणा की है कि वो जल्द ही Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू करने जा रही है.
आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी Kia EV6 ने पिछले साल जून में भारत में डेब्यू किया था.
जानकारी के अनुसार, आगामी 15 अप्रैल से एक बार फिर से इस कार की बुकिंग शुरू की जा रही है.
ये कार देश के 44 शहरों में उपलब्ध होगी. इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की कीमत 60.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
कंपनी ने अब तक इसके 432 यूनिट्स की डिलीवरी कर दी है, जो कि कंपनी की योजनाओं के मुकाबले तकरीबन चार गुना ज्यादा है.
Kia EV6 में 77.4 kWh की क्षमता का लिथियम-आयन बैटरी है, जो कि सिंगल चार्ज में 708 किमी के सर्टिफाइड रेंज के साथ आती है.
इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की बैटरी अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
इसकी बैटरी 350 kW के डीसी फास्ट चार्जर से महज 18 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है. पूरी डिटेल्स पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.