561 Km रेंज... मिनटों में चार्ज! 10 एयरबैग के साथ आ रही है ये धांसू इलेक्ट्रिक SUV

23 September 2024

BY: Aaj Tak Auto

Kia ने पिछले साल ओवरसीज मार्केट में अपनी इलेक्टिक कार KIA EV9 कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन रेडी मॉडल पेश किया था. अब इसे भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार को आगामी 3 अक्टूबर को यहां के बाजार में लॉन्च किया जाएगा. 

डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्युलर प्लेफॉर्म (E-GMP) पर बेस्ड ये इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में 561 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है. 

फिलहाल इंडियन मार्केट में अभी 5-सीटर इलेक्ट्रिक कारें ही मौजूद हैं. अब KIA EV9 नए 7-सीटर ईवी सेग्मेंट में एंट्री कर बाजार को नई दिशा देगी.

ख़ास बात ये है कि ये 6-सीटर और 7-सीटर दोनों सीट कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगी. फिलहाल इसे कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से भारत लाया जाएगा.

इसमें सिग्नेचर स्टाइल डिजिटल टाइगर फेस दिया गया है, जिसे डुअल क्लस्टर छोटे क्यूब लैंप से सजाया गया है. इसके अलावा डिजिटल पैटर्न लाइटिंग ग्रिल इसके फ्रंट लुक को और शानदार बनाते हैं.

इसके पहली पंक्ति में कम्फर्टेबल सीट दी गई है. वहीं दूसरे पंक्ति की सीट को 180 डिग्री रोटेट किया जा सकता है, जिससे तीसरी पंक्ति में बैठे यात्रियों से कम्युनिकेशन और आसान हो जाता है.

ये इलेक्ट्रिक एसयूवी अल्ट्रा-फास्ट 800V के चार्जर के साथ आती है. जिसकी मदद से इसकी बैटरी को 24 मिनट में ही 80% तक चार्ज किया जा सकता है. 

KIA EV9 में कंपनी ने एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर्स को शामिल किया है. इसमें हाइवे ड्राइविंग पायलट (HDP) सिस्टम और लेवल-3 ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर्स मिलते हैं.

ये एसयूवी तीन अलग-अलग व्हील साइज (19 इंच, 20 इंच और 21 इंच) में आती है. 3.1 मीटर लंबा व्हीलबेस इस एसयूवी के केबिन में बेहतर स्पेस प्रदान करने में मदद करता है.

इस एसयूवी के स्टैंडर्ड वेरिंएट में कंपनी ने 76.1 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. वहीं रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट में बड़ी 99.8 kWh की बैटरी दी गई है.

इसके रियर व्हील ड्राइव लांग रेंज वर्जन का इलेक्ट्रिक मोटर 150 kW की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये वेरिएंट महज 9.4 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

वहीं ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट का मोटर 283 kW की पावर और 600 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये वेरिएंट महज 5.3 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है.

सेफ्टी में इस एसयूवी का कोई जवाब नहीं है. इसमें 10 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सभी पहियों में डिस्क ब्रेक जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

इसके अलावा एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) लेवल-2 भी दिया जा रहा है. फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट इसे और बेहतर बनाते हैं.